अवैध रेत उत्खनन माफिया के विरूद्ध कोतवाली पुलिस द्वारा पुनः की गयी कार्यवाही
अनूपपुर।
पुलिस अधीक्षक अनूपपुर जितेन्द्र सिंह पंवार (भा.पु.से.) के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनूपपुर शिवकुमार सिहं एवं एस.डी.ओ.पी. अनूपपुर सुमित केरकेट्टा के मार्गदर्शन में थाना कोतवाली अनूपपुर द्वारा अवैध रेत उत्खनन एवं परिवहन के विरूद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है  जिससे रेत चोर माफिया में हैंडकफ मचा है। दिनांक 24.03.2024 को टी.आई. कोतवाली अरविन्द जैन ने रात्रि गश्त के दौरान  सहायक उपनिरीक्षक नागेश सिहं के साथ बेला फाटक के पास एक बिना नम्बर नीले रंग की स्वराज 735 ट्रैक्टर को अवैध रूप से उत्खनन की हुई रेत का परिवहन करते हुए रोका जाकर कार्यवाही की गई।  बिना नम्बर की स्वराज ट्रेक्टर के चालक गोविन्द प्रसाद कोल पिता रामचरण कोल उम्र 22 वर्ष निवासी ग्राम नगदहा (छुलहा) व वाहन स्वामी सुभाष राठौर पिता मोहन राठौर निवासी ग्राम बर्री  रेत चोरी कराने वाले सूरज राठौर पिता रामलखन राठौर निवासी सामतपुर के विरूद्ध अपराध क्रमांक 173/24 धारा 379,414 ताहि. 4/21 खनिज अधिनियम 130(3)/177 एम.वी.एक्ट का पंजीबद्ध किया जाकर वाहन को मय रेत के जप्त किया गया एवं मौके से अवैध रेत परिवहन करते पाये गये चालक एवं रेत चोरी कराने वाले को गिरफ्तार कर वाहन स्वामी के विरूद्ध भी कार्यवाही की जा रही है ।