पंडित टीपी शुक्ला महाविद्यालय वेंकटनगर की राष्ट्रीय सेवा योजना का समापन
वेंकटनगर  |  पंडित टीपी शुक्ला महाविद्यालय वेंकटनगर की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई का विशेष शिविर  दिनांक 16 मार्च से 22 मार्च तक गोद ग्राम खोडरी में आयोजित किया गया ...जिसका सातवें दिवस को समापन किया गया , इस समापन समारोह में मुख्य अतिथि एवम् महाविद्यालय के डायरेक्टर मनीष शुक्ला  , प्रबंधन डा. अनुज शुक्ला जी, प्राचार्या डॉ दीपा शुक्ला एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी  मनोज दुबे  सूरज तिवारी व स्टॉफ के अन्य सभी सदस्य  उपस्थित रहें। कार्यक्रम का प्रारंभ  मां वीणा वादनी जी के आगे दीप प्रज्वलन कर के किया गया। तत्पश्चात  मंच में उपस्थित सभाध्यक्ष  प्रताप सिंह  , मुख्यातिथि श्रीमती रामवती सिंह  व विशिष्ट अतिथि श्रीमती  प्रियंका सिंह,   ज्ञानसिंह, काशीराम सिंह गोंड सभी को पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया एवं ग्राम के  अन्य नागरीकगण कुलदीप सिंह , राजमती सिंह, प्रह्लाद सिंह ,मानकुमारी सिंह, भानमती सिंह , राजकली सिंह  व अन्य लोगों की उपस्थिति सराहनीय रही। तत्पश्चात एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी मनोज दुबे  के द्वारा आयोजित सात दिवसीय शिविर की उपलब्धियों को विस्तार से बताया गया। जिसमें प्रथम दिवस से सातवें दिवस तक  रासेयो स्वयं सेवकों के द्वारा किए गए कार्य जैसे ... ग्राम पंचायत के आस-पास की साफ सफाई ,   मतदाता जागरूकता में विशेष बल देते हुए नुक्कड़ नाटक, रैली, घर-घर जाकर ग्रामवासियों को जागरूक करना, नल के आस पास साफ सफाई करके सोखता बनाना, साक्षरता, स्वास्थ, स्वच्छता  एवं जल संरक्षण इत्यादि । कार्यक्रम के उपरांत स्वयं सेवकों के द्वारा अपने सात दिवसीय किए गए कार्यों के अनुभव को साझा किया गया । एवं उनके द्वारा इस बात पर जोर दिया गया कि, सेवा भाव वास्तव में सर्वोपरि और मन को तृप्त करने वाला होता है। कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि ,सभाध्यक्ष,  मनीष शुक्ला  एवं डॉ. अनुज शुक्ला द्वारा भी अपने विचार रखे गए ।तत्पश्चात  महाविद्यालय प्राचार्या डॉ.दीपा शुक्ला  के द्वारा रासेयो स्वयं सेवकों के सेवा भाव के प्रति व ग्राम वासियों के  समस्यायों के समाधान के प्रति संबोधित किया गया। अंत में कार्यक्रम अधिकारी मनोज दुबे के द्वारा उपस्थित सभी ग्रामवासियों को इस कार्य में सभी सहयोगियों को एवं उपस्थित सभी मंचासीन पदाधिकारियों के प्रति आभार व्यक्त किया गया।