पाली टी आई ने की मनावता की मिशाल पेश गरीब बच्चो को रंग गुलाल पिचकारी एवं मुखौटे भेंट कर मनाया होली का त्यौहार,,रिपोर्ट@राजकुमार गौतम बिरसिंहपुर

पाली टी आई ने की मनावता की मिशाल पेश गरीब बच्चो को रंग गुलाल पिचकारी एवम मुखौटे भेंट कर मनाया होली का त्यौहार
पूरे भारत देश मे होली का त्यौहार बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है जहां सभी अपने अपने बच्चो परिवार एवम अपने मित्रों के साथ होली का त्योहार मनाते है।
वही उमरिया जिले के पाली थाना में पदस्थ टी आई एम एल मरावी के द्वारा होली के त्योहार के उपलक्ष में पाली नगर के ऐसे परिवार जो मजदूरी कर अपना जीवन यापन करते है और किसी तरह अपने बच्चो की परवरिश करते है ऐसे कुछ परिवारों को चिन्हित कर उनके रोजमर्रा की जीवन मे त्यौहार को लेकर अतिरिक्त खर्च का भार न पड़े उनका जीवन खुशहाली से चलता रहे इसी सोच के साथ पाली थाना में पदस्थ टी आई श्री मरावी के द्वारा लगभग 50 परिवारों के बच्चो को होली के उपलक्ष्य में रंग गुलाल पिचकारी एवम मुखौटा भेंट कर होली के पर्व को मनाया है बच्चे होली की समाग्री पाकर बहोत ही प्रसन्न हुए और सभी ने पाली टी आई एम एल मरावी को खिलखिलाकर हैप्पी होली टी आई अंकल कहकर उन्हें अपनी प्रसन्नता ज़ाहिर की साथ ही सभी बच्चो के माता पिता ने कहा की ऐसा पहले कभी नही हुआ की किसी पुलिस के अधिकारी ने इस तरह उमके साथ तोहार मनाता हो सभी बच्चो के परिजनों ने पाली टी आई को सदैव स्व्स्थ रहने और खूब तरक्की का आसीर्बाद देते हुए होली की शुभकामनाएं प्रेषित की है।
हम आपको बता दे की पाली टी आई का ये कोई पहला सराहनीय कार्य नही है इसके पूर्व श्री मरावी ने अपना जन्मदिन ऐसे ज़रूरतमंद परिवारों को राशन प्रदान कर उनके साथ सेलीब्रेट किया था जिसकी चहुओर काफी प्रशंशा हुई थीं।
इस तरह के कार्य से एक अच्छी पुलिसिंग की छवी भी लोगो के बीच देखने को मिल रही है जिसकी लोग काफी प्रशंशा कर रहे है।