एसपी जितेंद्र सिंह पवांर ने किया पुलिस चौकी व बार्डर का औचक निरीक्षण@आदित्य प्रताप सिंह की रिपोर्ट

एसपी जितेंद्र सिंह पवांर ने किया पुलिस चौकी व बार्डर का औचक निरीक्षण@आदित्य प्रताप सिंह की रिपोर्ट
वेंकटनगर। पुलिस अधीक्षक जितेंद्र सिंह पंवार ने सोमवार को वेंकटनगर के पुलिस चौकी तथा अन्तर्राजिय चेक पोस्ट में पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। बार्डर में वहाँ के स्टाफ को कड़े निर्देश दिये व्यवसस्थाओ के संबंध में पूछताछ की एवं वहाँ के स्टाफ से सवाल जवाब किया वहीं पुलिसके स्टाफ से भी जांच के संबंध में विस्तृत चर्चा की वही बार्डर की अव्यवस्थाओं को देखकर नाराजगी जाहिर की वही वेंकटनगर पुलिस चौकी प्रभारी बालेन्द्र सिंह को सुरक्षा सम्बंधित निर्देश दिए।