भारी जन सैलाब के साथ भाजपा प्रत्याशी हिमाद्री सिंह करेंगी 27 मार्च को नामांकन दाखिला:- रामदासपुरी

भारी जन सैलाब के साथ भाजपा प्रत्याशी हिमाद्री सिंह करेंगी 27 मार्च को नामांकन दाखिला:- रामदासपुरी
जिले भर के सभी कार्यकर्ताओं से पहुंचने की जिला अध्यक्ष ने की अपील
अनूपपुर । शहडोल संसदीय क्षेत्र की सांसद भाजपा प्रत्याशी श्रीमती हिमाद्री सिंह 27 मार्च 2024 को भारी जन सैलाब के साथ अनूपपुर जिला कलेक्ट्रेट में नामांकन दाखिला मध्य प्रदेश के डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला, मध्य प्रदेश के राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार दिलीप जायसवाल तथा भाजपा प्रदेश नेतृत्व की गरिमा में उपस्थिति में करेगी। इस अवसर पर उत्साह के साथ भारी संख्या में नामांकन दाखिले के कार्यक्रम में पहुंचने की भाजपा जिला अध्यक्ष रामदासपुरी ने भाजपा के सभी कार्यकर्ता और पदाधिकारियों से अपील की है ।
भाजपा जिला अध्यक्ष रामदासपुरी ने बताया कि सुबह 11:00 बजे से 12:00 तक अनूपपुर स्मार्ट सिटी में नामांकन दाखिले के लिए एकत्रीकरण होगा इसके पश्चात 12:00 से 2:00 तक इस स्थान पर आम सभा आयोजित की जाएगी तथा 2:00 बजे से 3:00 बजे के दौरान रैली के माध्यम से अनूपपुर कलेक्ट्रेट में नामांकन दाखिला भाजपा प्रत्याशी सांसद श्रीमती हिमाद्री सिंह द्वारा किया जाएगा इस कार्यक्रम में मध्य प्रदेश के डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला, मध्य प्रदेश के राज्य मंत्री, स्वतंत्र प्रभार दिलीप जायसवाल एवं शहडोल संभाग सहित प्रदेश नेतृत्व के भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता और पदाधिकारि प्रमुख रूप से मौजूद रहेंगे जिनकी गरिमा में उपस्थिति में नामांकन दाखिले का कार्यक्रम संपन्न होगा। उपरोक्त जानकारी भाजपा जिला मीडिया प्रभारी राजेश सिंह द्वारा दी गई।