बसपा ने बाजे गाजे के साथ शहडोल लोकसभा के लिए धनीराम कोल का करवाया नामांकन

बसपा ने बाजे गाजे के साथ शहडोल लोकसभा के लिए धनीराम कोल का करवाया नामांकन
कोल समाज से प्रत्याशी उतारकर भाजपा के वोट मव सेंधमारी का है प्रयास
अनुपपुर :-मध्य प्रदेश के प्रथम चरण के चुनाव में लोकसभा क्षेत्र शहडोल में अभी तक तीनों राष्ट्रीय दलों के साथ राजकीय पार्टी गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ने भी नामांकन दाखिल किया है वही सीपीआई ने भी नामांकन दाखिल किया है और इसी चरण में बहुजन समाज पार्टी शहडोल लोकसभा क्षेत्र से धनीराम कोल ने आज अपना नामांकन दाखिल किया है। धनीराम कोल को बहुजन समाज पार्टी ने प्रत्याशी बनाकर कोल समाज के वोट बैंक में सेंधमारी करने का तरीका अपनाया है गौरतललब यह है कि बसपा का एससी एसटी ओबीसी वोट बैंक में मजबूत पकड़ माना जाता है। ढोल तासों के साथ प्रत्याशी धनीराम कोल को माला पहनकर बसपा कार्यकर्ताओं ने विशाल रैली के माध्यम से कलेक्ट्रेट अनूपपुर पहुंचकर नामंकन दाखिल करवाया । बसपा लोकसभा शहडोल प्रत्याशी के नामांकन में मुख्य नेतृत्वकर्ता के रूप में बसपा स्टार प्रचारक मध्यप्रदेश द्वय खुर्शीद अहमद व केशव वर्मा ने आज कलेक्ट्रेट परिसर में जाकर लोकसभा निर्वाचन अधिकारी अनुपपुर कलेक्टर आशीष वसिष्ठ के समक्ष पर्चा दाखिल किया है पर्चा भरते समय बसपा जिला अनुपपुर अध्यक्ष पवन सोनी बसपा जिला अध्यक्ष शहडोल प्रेम चौधरी सहित उमरिया अनूपपुर शहडोल जिला कमेटीयो के कार्यकर्ता भारी संख्या में मौजूद थे ।