जैतहरी जनपद खेल मैदान में ओपन वॉलीबॉल खेलकूद प्रतियोगिता कराई गई जिसमें यंग क्लब जैतहरी विजेता

जैतहरी जनपद खेल मैदान में ओपन वॉलीबॉल खेलकूद प्रतियोगिता कराई गई जिसमें यंग क्लब जैतहरी विजेता
अनूपपुर। भारत निर्वाचन आयोग एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आशीष वशिष्ठ एवं जिल पंचायत अधिकारी तन्मय वशिष्ठ शर्मा के दिशा निर्देश में दिनांक 27 मार्च 2024 को जैतहरी जनपद खेल मैदान में ओपन वॉलीबॉल खेलकूद प्रतियोगिता कराई गई जिसमें यंग क्लब जैतहरी विजेता रही संतोषी क्लब जैतहरी उप विजेता नहीं यह कार्यक्रम मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत कराया गया इस कार्यक्रम के मुख्य अतीत अमर शाह एसडीओ सचिन समैया डॉक्टर पशु चिकित्सा एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट अरविंद उसके इंजीनियर डी पी एडीओ रमेश चंद्र वर्मा मथुरा प्रसाद मोगरे संजय मिश्रा कार्यक्रम को सफल बनाने में शेख खलील कुरेशी जनजाति एवं शिक्षा विभाग कीड़ा प्रभारी रामचंद्र यादव जिला खेल प्रशिक्षक लल्लू लाल मिश्रा पीटीआई गोरसी दिनेश कुमार सिंह चंदेल विकासखंड समन्वय क खेल एवं युवा कल्याण विभाग ग्रामीण युवा केंद्र जैतहरी स्टेट रेफरी नेशनल ट्रेनर पूर्ण सहयोग रहा है कार्यक्रम में पूर्ण व्यवस्था नगर पालिका परिषद जैतहरी के मुख्य नगर पालिका अधिकारी भूपेंद्र सिंह एवं उनके साथी संजू राठौर एवं नगर पालिका के सभी कर्मचारियों का पूर्ण सहयोग रहा है एवं रवि प्रकाश नारायण त्रिपाठी शशिकांत शुक्ला अभिनव द्विवेदी पंकज प्रजापति शैलेंद्र धुर्वे शुभम मलिक सुनील समुद्र मंथन समुद्र राजू समुद्र दुर्गेश वंशकार सूरज वंशकार अमन वर्मा सुजल बिरहा विजय मोगरे डीएन सिंह चंदेल आदर्श बर्मन सिद्धांत गौतम दीक्षांत गौतम निश्चय गौतम अंबर निखर राजकुमार चर्मकार हिमांशु पांडे ए गणेश चर्मकार इसका क्या नाम है आशु केवट अमन समुद्र विश्वजीत परस्ते अनिमेष त्रिपाठी इतिहास खिलाड़ियों का एवं दिनेश निषाद फुटबॉल के अच्छे खिलाड़ी एवं निर्णायक का पूर्ण सहयोग रहा कार्यक्रम मैं निर्णायक की भूमिका एवं मां संचालन दिनेश कुमार सिंह चंदेल स्टेट रेफरी नेशनल ट्रेनर विकासखंड समन्वय खेल एवं युवा कल्याण विभाग ग्रामीण युवा केंद्र जैतहरी जिला अनूपपुर एवं रामचंद्र यादव जिला वॉलीबॉल कोच अनूपपुर के द्वारा किया गया यह कार्यक्रम जिला निर्वाचन अधिकारी कलेक्टर आशीष वशिष्ठ एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालक अधिकारी तन्मय वशिष्ठ शर्मा के दिशा निर्देश में किया गया जो कार्यक्रम बहुत अच्छा एवं सराहनी रहा है कार्यक्रम के अंत में डॉक्टर सचिन समैया जीने कहा की इसी तरह मतदाता जागरूकता अभियान की तरह वॉलीबॉल खेलकूद की प्रतियोगिता कराई जाती रही तो निश्चित ही वोट प्रतिशत बढ़ेगा इसके लिए चंदेल, कुरैशी बधाई के पात्र हैं जो कार्यक्रम करवा रहे हैं मैं आशा करता हूं किसी तरह कलेक्टर एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपाली की दिशा निर्देश में सीताराम मतदाता जैव विविधता अभियान के तहत वॉलीबॉल प्रतियोगिता होती रहे एवं वोट प्रतिशत आगे बढ़े तो हमारे जिले का नाम वोट प्रतिशत में अव्वल रहेगा इस कार्यक्रम करवाने का मुख्य उद्देश्य यही है जितेंद्र सिंह पवार पुलिस अधीक्षक शिवकुमार सिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रभारी जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी जिला अनूपपुर के दिशा निर्देश में भी कार्यक्रम कराया गया।