ओवर ब्रिज के समीप प्रतिदिन बन जाती है जाम की स्थिति

ओवर ब्रिज के समीप प्रतिदिन बन जाती है जाम की स्थिति
(विकास पाण्डेय)
बिजुरी। बिजुरी नगर के बिजुरी मनेद्रगढ़ मार्ग पर रेलवे स्टेशन के समीप बने गए ओवर ब्रिज पर प्रतिदिन जाम की स्थिति निर्मित हो जाती है जिसके कारण राहगीरों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बताया गया कि कोयला परिवहन करने वाले भारी वाहन जोकि ओवर ब्रिज के समीप काफी मुश्किल से मुड़ पाते हैं। पूर्व में बिजुरी कॉलरी के समीप ही कोयला साइडिंग थी जिसके कारण यहीं पर कोयला डंप कर दिया जाता था तथा रेलवे वैगन के माध्यम से इसका परिवहन होता था। वर्तमान समय में बिजुरी कोयला साइडिंग को बंद कर दिया गया है तथा राजनगर में कोयला साइडिंग होने के कारण बिजुरी नगर में स्थित कोयला खदानों से निकलने वाला कोयला भारी वाहनों के माध्यम से राजनगर साइडिंग तक ले जाया जाता है।
हर घंटे लग जाता है जाम
बिजुरी से मनेद्रगढ़ की ओर जाने वाले मार्ग पर हर घंटे कोयला परिवहन करने वाले भारी वाहनों के वजह से जाम की स्थिति निर्मित हो जाती है। संकीर्ण मोड होने के कारण यह भारी वाहन जल्द ही नहीं मुड़ पाते हैं जिसके कारण यहां पर जाम की स्थिति प्रतिदिन होने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है।
बेलिया फाटक होते हुए राजनगर साइडिंग ले जाया जाए कोयला वाहन
स्थानीय नगर वासियों ने मांग की है कि बिजुरी नगर के आसपास स्थित कोयला खदानों से निकलने वाला कोयला बिजुरी नगर से बलिया फाटक होते हुए राजनगर साइडिंग तक ले जाया जाए। बिजुरी नगर रहवासी क्षेत्र होने के कारण यहां भारी वाहनों की वजह से लोगों को समस्या का सामना करना पड़ता है तथा आए दिन जाम की स्थिति निर्मित हो जाती है। इसके साथ ही नगर की सड़क कोयला परिवहन करने वाले भारी वाहनों की वजह से क्षतिग्रस्त भी हो जाती हैं जिसको देखते हुए मार्ग परिवर्तित करने की मांग की गई है।