भाजपा मय हुई नगर पालिका कोतमा की परिषद, जनता ने हांथ का दिया था साथ कट्टर कांग्रेसी विकास हुये भाजपा के

भाजपा मय हुई नगर पालिका कोतमा की परिषद, जनता ने हांथ का दिया था साथ
कट्टर कांग्रेसी विकास हुये भाजपा के
इन्ट्रो- जनता किस पर करे भरोषा,यह सवाल इन दिनों हर किसी जबान पर है, क्योंकि वह जिस पर भरोसा करती है वे लोग अपनी स्वार्थ लो-लुप्ता की पूर्ति के लिए दल बदल लेता है वैसे तो जब शीर्ष नेतृत्व दल बदल लें तो कार्यकर्ताओं के बदलने पर कोई गुरेज नहीं होना चाहिए मंगलवार 27 मार्च नगर पालिका कोतमा के इतिहास में दर्ज हो जाएगी क्योंकि इस दिन कांग्रेस की परिषद का भाजपा में विलय हो गया परिषद इसलिए कह रहे हैं क्योंकि नगर पालिका अध्यक्ष अजय सराफ अंगा और उपाध्यक्ष श्रीमती वैशाली बद्री ताम्रकार ने भारतीय जनता पार्टी की दुशाला ओढ़ ली। वहीं बिजुरी के कट्टर कांग्रेसी कहे जाने वाले रामानंद पांडे के सुपुत्र विकास पांडे भी भाजपा के हो लिये, ऐसे में विधानसभा कोतमा से अब भारतीय जनता पार्टी लोकसभा के चुनाव में कितनी आगे होगी यह देखने योग्य होगा।
अनूपपुर। लोकसभा चुनाव के पहले कांग्रेस के स्तंभ कहे जाने वाले नेता भारतीय जनता पार्टी में पलायन कर रहे हैं ऐसे में यह कहा की भारतीय जनता पार्टी के नेताओं को अपने आप पर भरोसा नहीं तो कोई अतिशयोक्ति नहीं होगी। कांग्रेस मुक्त भारत का नारा देने वाली भारतीय जनता पार्टी पूरी तरह से कांग्रेस युक्त दिखाई पड़ रही है। ऐसे में अनूपपुर जिला के कांग्रेसी नेता कैसे पीछे रहते, नगर पालिका कोतमा के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष का भारतीय जनता पार्टी में शामिल होना कोई विषय नहीं है विषय तो यह है कि जनता ने कांग्रेस के हाथ का साथ दिया था अब यह नेता साथ छोड़ दे तो अलग बात है,जवाब में यह कहा जाता है कि हम अकेले क्या करते सरकार भाजपा की है तब लड़ने के पहले सोचा था बरहाल यह अभी झांकी है तस्वीर अभी बांकी है। अब यहां पर चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस को छोड़ भाजपा में शामिल हुए नेता उन्हें ही सच्चा बतायेंगे जिन्हें पहले झूठा कहा था,इस बार के लोकसभा चुनाव में कई रोचक तथ्य जनता के सामने आएंगे फैसला उसे करना है सच्चा कौन है और झूठा कौन है।
यह हुए भाजपा के साथ
अजय सराफ अध्यक्ष नगर पालिका कोतमा, वैशाली बद्री ताम्रकार उपाध्यक्ष नगर पालिका कोतमा, बद्री तामकार श्लाला भड्या जिला महामंत्री कांग्रेस, शाहिद अली, जी. के. पांडेय, पूर्व ब्लाक कांग्रेस आई.टी. सेल एवं मीडिया प्रभारी, चुनाव प्रबंधन विशेषज्ञ, मुशर्रफ अली, पूर्व ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष, चुनाव प्रबंधन विशेषज्ञ एवं रणनीतिकार, बृजमोहन ताम्रकार विजय, मनीष अग्रवाल श्रानूश्, रवि गर्ग, मो. आरफीन, आशीष अग्रवाल, अनिरुद्ध ताम्रकार, दीपक ताम्रकार, अजय तामकार पप्पू, विश्वास सोनी, विवेक सिंह बबुआ, राजेश सिंह चंदेल, कमलेश जीवनानी, ओम प्रकाश सोनी, अमरीश सोनी, आशीष सोनी, अभिषेक सोनी भोलू, शम्भू केवट, अर्पित सिंह चंदेल, सिद्ध सोनी, जय कुशवाहा, अंकित सराफ, स्वार्पनल सोनी, मिथुन शर्मा, देवराज ताम्रकार, आशुतोष तिवारी, ओम नारायण ताम्रकार सोन, राजकुमार सोनी, जयवीर सिंह, जिला अध्यक्ष कांग्रेस अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ, अभिषेक जैन बेन्टेक्स, रवीन्द्र जैन कड्या, मेघा सराफ, अनुराधा ताम्रकार, गोल्डी ताम्रकार, सुरैया साहेब, रीता गुप्ता, वी साई गीता, नेहा अग्रवाल, वर्षा चावला, रूबी अग्रवाल, मनीषा गर्ग, नेहा आजमी, सुष्मिता अग्रवाल, पूनम सोनी, मनीष सोनी, रवि कुशवाहा, प्रदीप, दीपेश, अनुज, छोटू शिवहरे, किरण गोयनका, ज्योति ताम्रकार, आनंद जैन, नीलेश सोनी, मिथलेश जैन एवा गंगा केवट शामिल हैं।
कांग्रेस महामंत्री व 2 कांग्रेसी पार्षदों ने ली भाजपा की सदस्यता
अनूपपुर में लोकसभा नामांकन से कुछ घंटे पूर्व ही कांग्रेस को झटका लगा है जहां कांग्रेस के जिला तथा प्रदेश स्तर के पदाधिकारी ने भाजपा की सदस्यता ले ली इसके साथ ही दो कांग्रेस पार्षद एवं दो निर्दलीय पार्षदों ने भी सदस्यता ली है। कुटीर एवं ग्रामोद्योग राज्य मंत्री के बिजुरी स्थित कार्यालय में कांग्रेस के जिला महामंत्री मुकेश शुक्ला एवं उनकी पत्नी तथा वार्ड क्रमांक 12 बिजुरी से पार्षद लक्ष्मी शुक्ला ने भाजपा की सदस्यता ले ली। इसके साथ ही कांग्रेस सेवा दल के कोतमा ब्लॉक अध्यक्ष शिव लखन शुक्ला ने भी भाजपा की सदस्यता ले ली है साथ ही वार्ड क्रमांक एक की निर्दलीय पार्षद शालिनी विवेक द्विवेदी तथा वार्ड क्रमांक 5 के पार्षद पति बालकिशुन ने भी भाजपा की सदस्यता ले ली है।