28 मार्च को राजनगर तथा 30 मार्च को जमुना कालरी में बालीवाल प्रतियोगिता का होगा आयोजन
अनूपपुर।
लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के अंतर्गत मतदाता जागरूकता अभियान के तहत बालीवाल प्रतियोगिता वर्ष 2023-24 का आयोजन जिले के चारों विकासखण्डों में आयोजित किया जा रहा है। बालीवाल प्रतियोगिता का उद्देश्य लोकसभा निर्वाचन के प्रथम चरण में शहडोल संसदीय क्षेत्र के मतदान तिथि 19 अप्रैल 2024 को शत्-प्रतिशत् मतदाताओं को मतदान के उपयोग हेतु प्रेरित एवं प्रोत्साहित करना है। उक्ताशय की जानकारी मतदाता जागरूकता अभियान के जिला नोडल अधिकारी तथा जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी तन्मय वशिष्ठ शर्मा ने देते हुए बताया है कि बालीवाल प्रतियोगिता के तहत जनपद पंचायत अनूपपुर का आयोजन 28 एवं 30 मार्च को राजनगर एवं जमुना कालरी में आयोजित किया जाएगा।