नाव आयोग के जनरल आब्जर्वर आईएएस शांतनु गोतमारे जिले के प्रवास पर

नाव आयोग के जनरल आब्जर्वर आईएएस शांतनु गोतमारे जिले के प्रवास पर
अनूपपुर। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 हेतु शहडोल संसदीय क्षेत्र 12 (अ.ज.जा.) के लिए भारतीय प्रशासनिक सेवा वर्ष 2004 बैच के शांतनु गोतमारे (मोबाइल नम्बर 8878283087) को सामान्य प्रेक्षक (जनरल ऑब्जर्वर) नियुक्त किया गया है। संसदीय क्षेत्र शहडोल के लिए नियुक्त सामान्य प्रेक्षक का अनूपपुर जिला आगमन 26 मार्च 2024 को हो गया है। सामान्य प्रेक्षक शांतनु गोतमारे का ई-मेल आईडी हवइेींीकवस12/हउंपस.बवउ है तथा लैण्डलाईन/फैक्स नम्बर 07659299103 है। निर्वाचन संबंधी शिकायत एवं समस्याओं के संबंध में दिए गए दूरभाष नंबर तथा ई-मेल आईडी पर सम्पर्क स्थापित किया जा सकता है।