कलेक्टर के आदेश से 5 साल से चल रहे अधूरे मरचुरी निर्माण कार्य एवम सामुदायिक स्व्स्थ केंद्र पाली से अतिक्रमण हटाने हुई कार्यवाही,,रिपोर्ट@राजकुमार गौतम बिरसिंहपुर

कलेक्टर के आदेश से 5 साल से चल रहे अधूरे मरचुरी निर्माण कार्य एवम सामुदायिक स्व्स्थ केंद्र पाली से अतिक्रमण हटाने हुई कार्यवाही
उमरिया जिले के पाली स्वस्थ केंद्र में पांच साल से हो रहे अधूरे मरचुरी का कार्य उमरिया कलेक्टर धरनेंद्र कुमार जैन के आदेस से पुनः चालू कराया गया।साथ ही 8 साल से सामुदायिक स्व्स्थ केंद्र के मुख्य द्वार पर एक महिला के द्वारा अतिक्रमण किया गया था उसे भी हटवाने की कार्यवाही की जा रही है।हम आपको बता दे की बुधवार को पाली थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम टिकुरी के पास सोन नदी में एक दर्दनाक हादशा हुआ था जिसमे सहडोल के कुछ यूबक युवती पिकनिक मनाने आये थे जिनमें से दो जुड़वा बहन समेत चार लोगों की पानी मे डूब जाने से मौत हो गई थी।जिनका शव पाली पी एम के लिए लाया गया था रात हो जाने के कारण शवो का पी एम गुरुवार को होना था ।
जिसके लिए शवो को पाली सामुदायिक स्व्स्थ केंद्र में अव्यवस्थित रखा गया था जिसे देख परिजनों ने रोष व्यक्त किया था घटने की जानकारी पर रात में सहडोल सम्भाग के कमिश्नर बाबू सिंघ दामोद एवम एडीजीपी डीसी सागर पाली पहुच कर परिजनों को स्तवना देते हुए शवो का पी एम पाली में न करा सहडोल में कराए जाने रात को ही शवो को सहडोल ले जाया गया।उक्त घटना को देखते हुए कलेक्टर श्री जैन ने तत्काल रात को ही पाली एस डी एम टी आर नाग को आदेशित किया जिसके निर्देशन में पाली एस डी एम के द्वारा तत्काल अगले ही दिन मुख्य चिकित्सा अधिकारी आर के महरा एवम कॅलरी सबेरिया के साथ मौका मुआयना कर अधूरे पड़े मरचुरी का कार्य तत्काल चालू कराया गया साथ ही मरचुरी पहुच मार्ग की ज़मीन जो की कालरी प्रबन्धन की बताई जा रही थी उसे भी कालरी से बात कर स्वीकृत ले कर सड़क का निर्माण कार्य शीघ्र कराये जाने की बात मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कही है।वही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के मुख्य द्वार पर 8 वर्षों से एक महिला के द्वारा अतिक्रमण किया गया था जिसे पाली एस डी एम ने बात कर अतिक्रमण मुक्त कराने कार्यवाही की जा रही है।