कोतवाली पुलिस एवं कार्यपालक मजिस्ट्रेट अनूपपुर द्वारा ग्रामों में जाकर किया गया बाउंड ओवर 

अनूपपुर  | कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी अनूपपुर  आशीष वशिष्ठ ( भारतीय प्रशासनिक सेवा )  एवं पुलिस अधीक्षक अनूपपुर  जितेंद्र सिंह पवार (भारतीय पुलिस सेवा ) के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनूपपुर शिवकुमार सिंह, एस.डी.एम.अनूपपुर श्रीमती दीपशिखा भगत तथा एस.डी.ओ.पी. अनूपपुर सुमित केरकेट्टा के मार्गदर्शन में  कोतवाली पुलिस के द्वारा कार्यपालिक मजिस्ट्रेट तहसीलदार अनूपपुर के साथ थाना क्षेत्र के ग्रामों में जाकर मौके पर धारा 107, 116(3) दंड प्रक्रिया संहिता के तहत पुलिस द्वारा प्रस्तुत किए गए प्रतिबंधात्मक कार्यवाही के प्रकरणों में धारा 117 दंड प्रक्रिया संहिता के तहत  एक दर्ज़न अनावेदकों को बाउंड ओवर करने की कार्रवाई की गई।  उल्लेखनीय की आगामी आम लोकसभा निर्वाचन को शांतिपूर्ण संपन्न कराए जाने हेतु कोतवाली पुलिस द्वारा थाने में प्राप्त शिकायत एवं रिपोर्ट के आधार पर  विभिन्न अनावेदकों के विरुद्ध प्रतिबंधात्मक कार्रवाई के प्रकरण  तहसीलदार एवं कार्यपालक मजिस्ट्रेट अनूपपुर के समक्ष प्रस्तुत किए गए हैं। उक्त प्रतिबंधात्मक कार्यवाही के प्रकरणों में त्वरित कार्यवाही किए जाने के लिए तहसीलदार एवं कार्यपालक मजिस्ट्रेट  अनूपपुर  गौरी शंकर शर्मा एवं टी. आई.कोतवाली अरविंद जैन द्वारा प्रशासन एवं पुलिस की संयुक्त  टीम के साथ थाना कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पसला,  दूल्हेरा, लखनपुर एवं पिपरिया में मौके पर पहुंचकर   शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए बाउंड ओवर की कार्रवाई की गई।