दो दिनों में सड़क दुर्घटना में दो अलग मामलों में तीन की मौत दो घायल,

जहर खाने से बृद्ध की मौत,घटनाओं पर पुलिस कर रही जांच

अनूपपुर / जिले के भालूमाड़ा एवं अनूपपुर थाना क्षेत्र में विगत रात दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में तीन व्यक्तियों की मौत हो गई वहीं दोनों घटनाओं में घायल दो लोगों का उपचार चल रहा है वही एक वृद्ध द्वारा अज्ञात कारणो से जहरीला पदार्थ खाने के कारण उपचार दौरान जिला चिकित्सालय अनूपपुर में मृत्यु हो जाने की घटनाओं पर पुलिस द्वारा जांच की जा रही है। तीनों घटनाओं के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत पिपरिया के बेलापार गांव निवासी 55 वर्षीय बृद्ध बजरू पिता रामकुमार कोल ने विगत दिनों अज्ञात कारणो से जहरीला पदार्थ खा लिया रहा जिसे गंभीर स्थिति में परिजनों द्वारा उपचार हेतु जिला चिकित्सालय लाकर भर्ती किए जाने पर उपचार दौरान मौत हो गई वहीं बुधवार की शाम भालूमाड़ा थाना अंतर्गत एन,एच,43 में श्रमिकनगर पकरिया तिराहा के समीप मोटरसाइकिल से निगवानी जा रहे तीन व्यक्तियों की मोटरसाइकिल को एक कार चालक द्वारा तेज गति से चलाते हुए ठोकर मार देने से एक युवक शिवा कोल की कोतमा अस्पताल एवं एक युवक राकेश पिता मूलचंद कोल 27 वर्ष की जिला चिकित्सालय अनूपपुर में मौत हो गई जबकि एक वृद्ध का अस्पताल में घायल होने पर उपचार चल रहा है तीसरी घटना बुधवार की रात अनूपपुर कोतवाली थाना अंतर्गत अनूपपुर जैतहरी मुख्य मार्ग के मध्य ग्राम पंचायत छुल्हा के बम्हुरिया तालाब के पास तेज गति से अनूपपुर बस्ती से अपने गृह ग्राम जैतहरी थाना के अमगवां जा रहे 30 वर्षीय युवक कमलेश पिता मूलचंद कोल की सोल्ड मोटरसाइकिल रोड के किनारे बैठे 65 वर्षीय शंकर पिता छोटू कोल निवासी खिरनाटोला छुल्हा को ठोकर मारते हुए एक पेड़ से टकरा गई जिससे युवक कमलेश कोल की स्थल पर मौत हो गई जबकि घायल वृद्ध शंकर कोल को राहगीरों की मदद से उपचार हेतु जिला चिकित्सालय अनूपपुर में भर्ती कराया गया है तीनों घटनाओं पर भालूमाड़ा पुलिस,जिला अस्पताल पुलिस के द्वारा मृतको के परिजनों की उपस्थिति में पंचनामा,पी,एम,कराने बाद अंतिम संस्कार हेतु मृतको के शवों को परिजनों को सौंप कर जांच प्रारंभ की है विगत एक सप्ताह में होली उत्सव के समय जिले में एक सप्ताह के मध्य अनेकों सड़क दुर्घटनाओं में कई लोगों की मौतो के साथ कई लोग घायल हो चुके हैं।