लोकतंत्र की आवाज हूं मैं, मतदान के लिए तैयार हूं मैं  फ्लैग मार्च के माध्यम से शत-प्रतिशत मतदान का दिया गया संदेश
कमिश्नर, एडीजीपी, कलेक्टर, एसपी, जिपं. सीईओ के नेतृत्व में अनूपपुर में निकाला गया फ्लैग मार्च


अनूपपुर |  जिला मुख्यालय अनूपपुर स्थित सामतपुर तिराहा से रेलवे स्टेशन तक मतदाता जागरूकता तथा शांतिपूर्ण एवं भयमुक्त मतदान के लिए पुलिस और प्रशासन द्वारा जनता में विश्वास कायम रखने के लिए फ्लैग मार्च किया गया। फ्लैग मार्च में शहडोल संभाग के कमिश्नर  बी.एस. जामोद एवं शहडोल जोन के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक  डी.सी. सागर, कलेक्टर  आशीष वशिष्ठ, पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह पवार, अपर कलेक्टर  अमन वैष्णव, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी  तन्मय वशिष्ठ शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवकुमार सिंह, संयुक्त कलेक्टर दिलीप पाण्डेय सहित अनुविभागीय दण्डाधिकारी, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, थाना प्रभारी तथा पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारी, कर्मचारी शामिल रहे।  
फ्लैग मार्च के दौरान सामतपुर तिराहा, आदर्श मार्ग तथा रेलवे स्टेशन में नुक्कड़ सभा का आयोजन कर मतदाताओं को भयमुक्त होकर मतदान करने की अपील की गई। शहडोल संभाग के कमिश्नर  बी.एस. जामोद ने कहा कि प्रशासन और पुलिस बल कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था के लिए मुस्तैदी के साथ खड़ा है। शहडोल संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के शत्-प्रतिशत् मतदाता मतदान तिथि 19 अप्रैल को अपने नजदीकी मतदान केन्द्र में जाकर अपने मताधिकार का प्रयोग कर एक जिम्मेदार नागरिक बनें तथा अपने परिजन व आसपास के लोगों को भी मतदान के लिए प्रेरित करें। शहडोल जोन के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक डी.सी. सागर ने कहा कि लोकतंत्र को मजबूत बनाना हम सभी की जिम्मेदारी है। मतदाता बिना किसी डर के शत-प्रतिशत मतदान करें। जनता की जान, माल की सुरक्षा के लिए पुलिस, प्रशासन तैनात है। लोकतंत्र की जड़ें मतदाताओं की वजह से ही मजबूत हैं। आज हम फक्र से कह सकते हैं कि हमारा लोकतंत्र विश्‍व में अग्रणी है। हर वोटर निर्णायक है। उन्होंने मतदाता जागरूकता स्लोगन ‘‘लोकतंत्र की आवाज हूं मैं, मतदान के लिए तैयार हूं मैं’’, ‘‘हमारा लोकतंत्र महान, आओ करें मतदान’’, ‘‘लोकतंत्र का हूं मैं नायक, मेरा वोट बने निर्णायक’’ के माध्यम से मतदाताओं को प्रेरित किया। कलेक्टर आशीष वशिष्ठ ने मतदाताओं से 19 अप्रैल को मतदान केंद्र पहुंचकर अपने मताधिकार का उपयोग सुनिश्चित करने की अपील की। उन्होंने कहा कि हम सबकी जिम्मेदारी है कि शत्-प्रतिशत् मतदान सुनिश्चित हो, इसके लिए सभी मतदाता को अपने मताधिकार का उपयोग दृढ़ संकल्प के साथ सुनिश्चित करने की अपील की। पुलिस अधीक्षक  जितेन्द्र सिंह पवार ने कहा कि सभी मतदाता स्वतंत्र, निष्पक्ष, निर्भीक होकर मतदान तिथि 19 अप्रैल को अपने मताधिकार का प्रयोग करें। ताकि हमारे लोकतंत्र की मजबूती कायम रहे। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी  तन्मय वशिष्ठ शर्मा ने कहा कि सभी मतदाता निर्भीक होकर भय, पक्षपात व प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना अपना मतदान 19 अप्रैल को करें। उन्होंने निर्वाचन के संबंध में बनाए गए सी-विजिल एप के संबंध में जानकारी देते हुए अपील की कि निर्वाचन से संबंधित शिकायतें सी-विजिल एप में करें, जिसका निराकरण 100 मिनट के अन्दर सुनिश्चित होता है। उन्होंने मतदाताओं से शत-प्रतिशत मतदान कर जिले को गौरवान्वित करने की अपील की। फ्लैग मार्च के माध्यम से पुलिस और प्रशासन द्वारा सुरक्षा के सदैव तत्पर का संदेश तथा जिम्मेदार मतदाता के लिए जनसमुदाय से शत-प्रतिशत मतदान की प्रतिबद्धता का संदेश दिया गया।