कुंआ में रह रहे कछुआ को अज्ञात व्यक्ति ने तीर मार कर किया घायल, पशु विभाग द्वारा किया जा रहा उपचार - रिपोर्ट@ शशिधर अग्रवाल अनूपपुर
अनूपपुर /  जिला मुख्यालय से 5 कि,मी, दूर स्थित हर्री गांव के निवासी तथा भाजपा के नेता  माधव राठौर के बांडी में स्थित कुंआ में विगत चार-पांच वर्षों से शाकाहारी जीव कछुआ रह रहा है जिसे विगत रात अज्ञात व्यक्ति द्वारा तीर-धनुष से तीर मारते हुए गंभीर रूप से घायल कर दिया जिसकी जानकारी पर श्री राठौर के परिजनों द्वारा गंभीर रूप से घायल कछुआ को कुएं से बाहर निकाल कर जिला मुख्यालय अनूपपुर के वन्यजीव संरक्षक शशिधर अग्रवाल को अवगत कराते हुए उपचार कराने की बात कही जिस पर श्री अग्रवाल द्वारा पशु चिकित्सक डॉक्टर योगेशचंद्र दीक्षित से परामर्श लेते हुए उनके मार्गदर्शन में एव्हीएफओ सोनमौहरी रूप नारायण सिंह मौके पर पहुंच कर घायल कछुआ का उपचार प्रारंभ किया उपचार के दो दिन के मध्य ही घायल कछुए के स्वास्थ्य में निरंतर सुधार आ रहा है। ग्रामीणों द्वारा अज्ञात व्यक्ति द्वारा शाकाहारी जीव कछुआ के साथ की गई घिनौनी हरकत पर नाराजगी व्यक्त करते हुए तीर से घायल करने वाले की तलाश कर रहे है।