माफिया मुख्तार अंसारी की इलाज के दौरान मौत, तबीयत खराब होने पर जेल से लाया गया था मेडिकल कॉलेज

माफिया मुख्तार अंसारी की इलाज के दौरान मौत, तबीयत खराब होने पर जेल से लाया गया था मेडिकल कॉलेज
उत्तर प्रदेश की बांदा जेल में बंद माफिया मुख्तार अंसारी की गुरुवार देर रात मौत हो गई। जेल की बैरक में मुख्तार अंसारी की तबीयत खराब होने पर जेल प्रशासन रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज ले आया जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही थी। सूचना मिली कि मुख्तार को आईसीयू से सीसीयू में भर्ती करना पड़ा। यहां मुख्तार के इलाज में 9 डॉक्टरों की टीम लगाई गई थी।
सूचना मिली कि मुख्तार को आईसीयू से सीसीयू में भर्ती करना पड़ा। यहां मुख्तार के इलाज में 9 डॉक्टरों की टीम लगाई गई। हालांकि, मुख्तार की जान नहीं बच सकी। इससे पहले मंगलवार को उसे मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया था। डॉक्टरों ने कब्ज की समस्या बताई थी और इलाज के बाद उसी दिन कारागार भेज दिया था। बुधवार को जेल में उसके स्वास्थ्य का परीक्षण किया गया था, जिसमें सब सामान्य मिला था।
सुनवाई के दौरान लगाया था आरोप
60 वर्ष के हो चुके मुख्तार ने सुनवाई के दौरान अदालत में आरोप लगाया था कि जेल में उसकी हत्या का प्रयास किया जा रहा है। उसे खाने में धीमा जहर दिया जा रहा है, जिससे उसकी तबीयत बिगड़ रही है। मामले में एमपी एमएलए कोर्ट ने जेल प्रशासन से रिपोर्ट भी मांगी थी।
मुख्तार की मौत के बाद गाजीपुर व मऊ समेत अन्य संवेदनशील जिलों में अलर्ट जारी कर दिया गया है। एहतियात के तौर पर पुलिस लाइन से भारी संख्या में फोर्स निकाली जा रही है। सूचना मिली है कि मऊ, बांदा और गाजीपुर में धारा 144 लागू कर दी गई है।
मुख्तार अंसारी की मौत के बाद यूपी में हाई अलर्ट, कई जिलों में पुलिस का फ्लैग मार्च
aajtak.in | नई दिल्ली | 28 मार्च 2024, 11:35 PM IST
यूपी के माफिया डॉन मुख्तार अंसारी की गुरुवार को मौत हो गई. बांदा जेल में अचानक उसकी तबीयत बिगड़ गई थी. इसके बाद उसे बांदा मेडिकल कॉलेज में इलाज के लिए ले जाया गया था. यहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. मौत का कारण हार्ट अटैक बताया गया है. अब मुख्तार की मौत के बाद उत्तर प्रदेश में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है और सभी जिलों में पुलिस का पहरा बढ़ गया है.
यूपी के माफिया डॉन मुख्तार अंसारी की गुरुवार को मौत हो गई. बांदा जेल में अचानक उसकी तबीयत बिगड़ गई थी. इसके बाद उसे बांदा मेडिकल कॉलेज में इलाज के लिए ले जाया गया था. यहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. मौत का कारण कार्डियक अरेस्ट बताया गया है. अब मुख्तार की मौत के बाद उत्तर प्रदेश में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है और सभी जिलों में पुलिस का पहरा बढ़ गया है. यूपी पुलिस ने मऊ और बांदा समेत कई जिलों में फ्लैग मार्च किया.
मुख्तार अंसारी का जन्म गाजीपुर जिले के मोहम्मदाबाद में 3 जून 1963 को हुआ था. उसके पिता का नाम सुबहानउल्लाह अंसारी और मां का नाम बेगम राबिया था. गाजीपुर में मुख्तार अंसारी के परिवार की पहचान एक प्रतिष्ठित राजनीतिक खानदान की है. 17 साल से ज्यादा वक्त से जेल में बंद रहे मुख्तार अंसारी के दादा डॉक्टर मुख्तार अहमद अंसारी स्वतंत्रता सेनानी थे. गांधी जी के साथ काम करते हुए वह 1926-27 में कांग्रेस के अध्यक्ष भी रहे. मुख्तार अंसारी के नाना ब्रिगेडियर मोहम्मद उस्मान को 1947 की लड़ाई में शहादत के लिए महावीर चक्र से नवाज़ा गया था.
रात में बांदा अस्पताल पहुंचेगा मुख्तार का परिवार
मुख्तार अंसारी का परिवार रात को 2:30 बजे बांदा अस्पताल पहुंचेगा. रात में परिवार के सामने ही वीडियोग्राफी करा कर पोस्टमार्टम कराया जाएगा. उसके बाद शव को गाजीपुर ले जाया जाएगा. शव को ले जाने का रूट प्लान तैयार है. काफिले में 26 गाड़ियां शामिल रहेंगी.
मुख्तार अंसारी की सांस्थानिक हत्या: पप्पू यादव
बिहार के नेता पप्पू यादव ने मुख्तार की मौत को सांस्थानिक हत्या बताया है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया, "पूर्व विधायक मुख़्तार अंसारी जी की सांस्थानिक हत्या. कानून, संविधान, नैसर्गिक न्याय को दफन कर देने जैसा है."
कई जिलों में बढ़ाई गई सुरक्षा
बांदा की सीमाओं में चेकिंग शुरू. आने जाने लोगो की होगी चेकिंग. झांसी शहर में भी पुलिस की सतर्कता बढ़ी. सभी संवेदनशील स्थानों पर पुलिस फ़ोर्स तैनात। जगह-जगह फोर्स कर रही गश्त. पैरामिलीट्री फोर्स भी कई जगहों पर गश्त में शामिल. कानपुर में भी पुलिस की सतर्कता बढ़ी। सभी संवेदनशील प्वाइंट्स पर फ़ोर्स तैनात. मऊ में एसपी सहित भारी पुलिस बल कर रहे फ्लैग मार्च.
मुख्तार की मौत पर सपा ने किया ये पोस्ट:-
मुख्तार अंसारी की मौत की खबर पर समाजवादी पार्टी की तरफ से सोशल मीडिया मीडिया पर पोस्ट किया गया है. इसमें सपा ने लिखा, "पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी जी का इंतकाल, दुःखद. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दें. शोकाकुल परिजनों को यह असीम दुःख सहने का संबल प्राप्त हो. विनम्र श्रद्धांजलि!"