ब्रेकिंग न्यूज़ अनूपपुर 63 वर्षीय महिला की हत्या 30 हजार के इनाम की घोषणा

ब्रेकिंग न्यूज़ अनूपपुर 63 वर्षीय महिला की हत्या 30 हजार के इनाम की घोषणा
जैतहरी:-63 वर्षीय महिला की हत्या जिले के जैतहरी थानांतर्गत कुकुरगोड़ा निवासी माती बाई (छिंदनटोला) की बीती रात किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा हत्या कर दी गई महिला घर पर अकेले रहती थी, जिसको चिमटा से सर पर वार किया जिससे महिला की घटना स्थल पर ही मौत हो गई।
जानकारी मिलते ही जैतहरी थाना प्रभारी पीसी कोल, एसडीओपी सुमित केरकेट्टा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवकुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह पवार, एजीडीपी डीसी सागर, फिंगर प्रिंट, डाग स्काट मौके पर मौजूद अज्ञात आरोपी पर एडीजीपी डी सी सागर ने 30 हजार रुपए के इनाम की की घोषणा हत्यारे और घटना के बारे में जानकारी देने वालो को पुलिस करेगी पुरष्कृत