मतदान दल का द्वितीय एवं तृतीय प्रशिक्षण 3 अप्रैल से 13 अप्रैल तक 
     
अनूपपुर / लोकसभा निर्वाचन 2024 के मतदान कार्य हेतु मतदान दल का द्वितीय एवं तृतीय प्रशिक्षण 3 अप्रैल से 13 अप्रैल तक शासकीय एकलव्य आवासीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अनूपपुर में आयोजित किया गया है। उक्ताशय की जानकारी देते हुए संयुक्त कलेक्टर  दिलीप पाण्डेय ने बताया है कि मतदान दल क्रमांक 01 से 133 का द्वितीय प्रशिक्षण 3 अप्रैल को प्रातः 10 बजे से शाम 5 बजे तक तथा तृतीय प्रशिक्षण 11 अप्रैल को प्रातः 9ः00 बजे से दोपहर 1ः00 बजे तक आयोजित किया गया है। मतदान दल क्रमांक 134 से 266 का द्वितीय प्रशिक्षण 4 अप्रैल को प्रातः 10 बजे से शाम 5 बजे तक तथा तृतीय प्रशिक्षण 11 अप्रैल को दोपहर 2ः00 बजे से शाम 6 बजे तक आयोजित किया गया है। मतदान दल क्रमांक 267 से 399 का द्वितीय प्रशिक्षण 5 अप्रैल को प्रातः 10 बजे से शाम 5 बजे तक तथा तृतीय प्रशिक्षण 12 अप्रैल को प्रातः 9ः00 बजे से दोपहर 1ः00 बजे तक आयोजित किया गया है। मतदान दल क्रमांक 400 से 532 का द्वितीय प्रशिक्षण 6 अप्रैल को प्रातः 10 बजे से शाम 5 बजे तक तथा तृतीय प्रशिक्षण 12 अप्रैल को दोपहर 2 बजे से शाम 6 बजे तक आयोजित किया गया है। मतदान दल क्रमांक 533 से 665 का द्वितीय प्रशिक्षण 7 अप्रैल को प्रातः 10 बजे से शाम 5 बजे तक तथा तृतीय प्रशिक्षण 13 अप्रैल को प्रातः 9ः00 बजे से दोपहर 1ः00 बजे तक आयोजित किया गया है। मतदान दल क्रमांक 666 से 770 का द्वितीय प्रशिक्षण 8 अप्रैल को प्रातः 10 बजे से शाम 5 बजे तक तथा तृतीय प्रशिक्षण 13 अप्रैल को दोपहर 2 बजे से शाम 6 बजे तक आयोजित किया गया है।