पीठासीन अधिकारी प्रशिक्षण कार्य का डीएम ने लिया जायजा

पीठासीन अधिकारी प्रशिक्षण कार्य का डीएम ने लिया जायजा
अनूपपुर / कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आशीष वशिष्ठ ने एकलव्य आवासीय विद्यालय पहुंचकर पीठासीन अधिकारियों के प्रशिक्षण कार्य का अवलोकन किया। उन्होंने सभी प्रशिक्षणार्थियों को निर्वाचन के संबंध में प्रदान किए जा रहे प्रशिक्षण में बताई जा रही बातों को ध्यानपूर्वक सुनते हुए आत्मसात करने को कहा। उन्होंने कहा कि निर्वाचन कार्य में पीठासीन अधिकारियों की बड़ी जिम्मेदारी है, उन्हें अपने कर्तव्यों के बारे में विस्तृत जानकारी होना नितांत आवश्यक है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आशीष वशिष्ठ ने पीठासीन अधिकारी के प्रशिक्षण कार्य के संबंध में प्रशिक्षणार्थियों से जानकारी ली तथा उन्हें कहा कि प्रषिक्षण में अगर कहीं कोई शंका लगे तो उसका समाधान मास्टर ट्रेनर से प्राप्त करें कहीं भी कन्फ्यूजन की स्थिति नहीं होनी चाहिए। उन्होंने सभी प्रशिक्षणार्थियों को ईवीएम वीवीपैट मशीन का अच्छे से हैण्डऑन प्रशिक्षण प्राप्त करने के निर्देश दिए। मास्टर ट्रेनर द्वारा कक्षवार पीठासीन अधिकारियों को उनके दायित्व के संबंध में प्रशिक्षण दिया गया तथा ईवीएम वीवीपैट का हैण्डऑन प्रशिक्षण प्रदान किया गया।