सामान्य प्रेक्षक ने जिले के मतदान केन्द्रों तथा अंतर्राज्यीय चेकपोस्ट जालेश्वर का भ्रमण कर लिया जायजा

सामान्य प्रेक्षक ने जिले के मतदान केन्द्रों तथा अंतर्राज्यीय चेकपोस्ट जालेश्वर का भ्रमण कर लिया जायजा
अनूपपुर | भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 12 (अ.ज.जा.) शहडोल संसदीय क्षेत्र के लिए नियुक्त सामान्य प्रेक्षक शांतनु गोतमारे ने जिले के पुष्पराजगढ़ विधानसभा क्षेत्र के नगर परिषद अमरकंटक के मतदान केन्द्र क्र. 273, 272, 271, 270, 269, 268, 267 एवं मतदान केन्द्र क्र. 264 भुण्डाकोना, 262 पोंड़की, 258 पोंड़ी का जायजा लिया। भ्रमण के दौरान उन्होंने अंतर्राज्यीय चेकपोस्ट जालेश्वर का भी निरीक्षण किया तथा सर्व संबंधितों को आवश्यक दिशानिर्देश दिए।