कुकुरगोड़ा हत्याकांड में हुआ बड़ा खुलासा ! जैतहरी पुलिस 3 संदिग्धों को हिरासत में लेकर से कर रही है पूछताछ

कुकुरगोड़ा हत्याकांड में हुआ बड़ा खुलासा ! जैतहरी पुलिस 3 संदिग्धों को हिरासत में लेकर से कर रही है पूछताछ
मृतिका के रिस्ते के नाती पर पुलिस को हत्या का शक पुलिस अधीक्षक के अनुसार नाती सहित दो अन्य लोगों को पुलिस हिरासत में लेकर कर रही है पूछताछ जल्द हो सकता है खुलासा एडीजीपी डी सी सागर ने 30 हजार के इनाम की घोषणा
(आदित्य सिंह)
जैतहरी। अभी-अभी पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार थाना अंतर्गत ग्राम कुकुरगोड़ा में हुई 63 वर्षीय वृद्धा की हत्या के मामले में पुलिस को अहम सुराग मिला है पुलिस मृतिका के नाती और उसके दो दोस्तों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है उक्त मामले में पुलिस ने अपराध क्रमांक 152/24 आईपीसी की धारा 302 के तहत अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर तहकीकात कर रही है अनूपपुर जिले के पुलिस अधीक्षक जितेंद्र सिंह पवांर और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवकुमार सिंह ने मृतका के नाती के साथ जमीनी विवाद होने की बात स्वीकार की है और इसी शक पर पुलिस मृतका के नाती और उसके दो दोस्तों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है पुलिस अधीक्षक ने दावा किया कि जल्द ही मामले के तहत तक पहुंच कर इस आंधी हत्या का खुलासा करेंगे
सुबह सुबह मिली हत्या की खबर:-
सुबह-सुबह थाना अंतर्गत ग्राम कुकुरगोड़ा के छिदहन टोला से एक हृदय विधायक घटना सामने आई जहां पर एक 63 वर्षी वृद्ध महिला कासव उसके घर के आंगन में पड़ा होने की सूचना जैसे ही अनूपपुर पुलिस को लगी जीतहरी थाने की पुलिस के साथ-साथ एसडीओपी सुमित केरकेट्टा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवकुमार पुलिस अधीक्षक जितेंद्र सिंह पवांर एडीजीपी डी सी सागर सहित फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट और डॉग स्क्वायड के साथ घटना स्थल में पहुचे अब इस मामले में चौकाने वाला खुलासे की खबर आ रही है पुलिस अधीक्षक जितेंद्र सिंह पवांर के अनुसार पुलिस को पुख्ता सुराग लगा है पुलिस अधीक्षक जितेंद्र सिंह पवार के अनुसार मृतिका माटी बाई का जमिनी विवाद उसके रिश्ते में नाती और पड़ोसी के साथ चल रहा था पुलिस को शंका है कि इसी विवाद के चलते मृतका की हत्या की गई है पुलिस ने मृतका के नाती और उसके दो अन्य दोस्तों को पूछताछ के लिए हिरासत लिया है पुलिस अधीक्षक जितेंद्र सिंह पवार ने हमसे बात करते हुए कहा कि हम घटना के सच के काफी करीब पहुंच चुके हैं और जल्दी ही इस अंधी हत्या का खुलासा करेंगे
बीती रात हुई थी हत्या:-
बीती रात अज्ञात लोगों द्वारा घर में घुसकर 63 वर्षीय महिला को मौत के घाट उतार दिया। इतना ही नहीं बल्कि आरोपीयों ने मृतक महीला पर (दो-तीन) किलो के लोहे के चिमटे से सर पर जानलेवा हमला किया गया, जिससे महिला की मौके पर ही मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार महिला घर में अकेले थी और रात में लगभग 9-10 बजे के बीच कुछ अज्ञात लोग माती बाई के घर पर पहुंचे और दरवाजे पर चिमटे से वार किया इसके बाद माती बाई ने अपने घर का दरवाजा खोला तो अज्ञात लोगों ने उसके ऊपर जानलेवा हमला कर दिया जिससे 63 वर्षीय महिला की मौके पर ही मौत हो गई।
जमीनी विवाद बना मौत का कारण!
परिजनों द्वारा बताया गया कि घर के पास में ही जमिनी विवाद चल रहा था जिससे आए दिन विवाद की स्थिति बनी रहती थी, जिससे मौका पाते ही अज्ञात आरोपी ने महिला के घर पहुंच कर चिमटे से सिर पर जांन लेवा हमला कर दिया जिससे मती बाई की मौत हो गई है।
मौके पर पहुंची पुलिस
घटना की जानकारी मिलते ही जैतहरी थाना प्रभारी पीसी कोल अपने पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मामले को गंभीरता से लेते हुए इसकी जानकारी अपने उच्च अधिकारियों को दी गई, इसके बाद पुलिस अधीक्षक अनूपपुर जितेन्द्र सिंह पवार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवकुमार सिंह, एसडीओपी सुमित केरकेट्टा, चैकी प्रभारी वेंकटनगर बालेन्द्र सिंह बघेल, महिला थाना, फॉरेंसिक टीम, फिंगरप्रिंट एवं डॉग स्कॉट घटना स्थल के सभी बिंदुओं की सूक्ष्मता से जांच कर रही है।
आरोपियों पर 30 हजार का इनाम घोषित
वही हत्या के अज्ञात आरोपियों पर शहडोल जोन के एजीडीपी डीसी सागर ने 30 हजार रुपए का इनाम घोषित किया है, जो भी व्यक्ति सूचना देगा जिससे आरोपियों की गिरफ्तारी हो सके खुलासा हो सके। डीसी सागर ने कहा की मुझे दुःख है कि जहां अमन चैन की शांति होनी चाहिए यहां विवस्य घटना हुई है।
इनका कहना है
यह अत्यंत ही दुःखद एवं हृदय विरदायक घटना है, एक बुजुर्ग माता जी को मौत के घाट उतार दिया गया। और उनके चहरे को कुचल दिया गया, यह गंभीर अपराध है पुलिस पुरी निष्ठापूर्वक जांच कर रही है। हम जल्द ही आरोपियों को पकड़ने में कामयाब होंगे।
एजीडीपी शहडोल जोन, डीसी सागर
उक्त मामले में जैतहरी थाना में अपराध क्रमांक 152/24 धारा 302 के तहत अज्ञात आरोपीयो के खिलाफ मामला पंजीबद्ध कर जांच कर रही है मृतिका के साथ कुछ ग्रामीणों का जमीनी विवाद था पुलिस इस पर भी तहकीकात कर रही है
शिवकुमार सिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनुपपूर
मृतिका और उसके रिष्ते में नाती के बीच कुछ दिनों से जमीनी विवाद चल रहा था घटना के प्राथमिक दृष्टि से देखते हुए ऐसा लगता है कि जमीनी विवाद के चलते घटना को अंजाम दिया गया है ऐसी आषंका है पुलिस मृतिका के नाती और उसके दो अन्य साथियों में हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। उम्मीद है जल्द ही घटना के तह तक पहुंचकर इस अंधी हत्या कांड का खुलासा करेंगे।
जितेन्द्र सिंह पवांर पुलिस अधीक्षक अनूपपुर