‘‘अप्रैल कूल‘‘ पौधरोपण अभियान के तहत जिला न्यायालय परिसर में किया गया पौधरोपण

अनूपपुर / मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देषानुसार सोमवार 01 अप्रैल को प्रदेशव्यापी ‘‘अप्रैल कूल‘‘ एक दिवसीय पौधरोपण अभियान के तहत पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। पौधरोपण अभियान के तहत जिला न्यायालय परिसर में पौधरोपण किया गया। लगातार बढ़ रहे तापमान को दृष्टिगत रखते हुये आयोजित पौधरोपण कार्यक्रम की थीम ‘‘अप्रैल कूल‘‘ के तहत पर्यावरण संरक्षण, संवर्धन एवं बढ़ते प्रदूषण से निजात पाने के उद्देष्य से प्रधान जिला न्यायाधीश  रविन्दर सिंह, प्रथम जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश  पंकज जायसवाल, द्वितीय जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश  राजेन्द्र प्रसाद सेवतिया, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्रीमती चैनवती ताराम, न्यायिक मजिस्ट्रेट  रामअवतार पटेल, न्यायिक मजिस्ट्रेट श्रीमती शिवानी असाटी, न्यायिक मजिस्ट्रेट सुश्री अंजली शाह, जिला विधिक सहायता अधिकारी  दिलावर सिंह, लीगल एड डिफेंस काउंसिल से  संतदास नापित,  शाबिर अली,  रामकृष्ण सोनी, श्रीमती शोभा पटेल, विकास शुक्ला,  आयुष सोनी ने परिसर में जामुन, आम, अमरूद, शहतूत, बहेरा, बादाम सहित अन्य फलदार व छायादार पौधों का रोपण किया। इस दौरान पौधों के रख-रखाव, सुरक्षा, सिंचाई के लिये समुचित व्यवस्था की गई और ट्री गार्ड लगवाया गया। कार्यक्रम के दौरान जिला प्राधिकरण व न्यायालय के कर्मचारियों ने भी शामिल होकर पौधरोपण कार्यक्रम में सक्रिय सहभागिता की।