जैतहरी सरस्वती विद्यालय का गृह परीक्षा परिणाम घोषित

जैतहरी सरस्वती विद्यालय का गृह परीक्षा परिणाम घोषित
जैतहरी | नगर में शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी सरस्वती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जैतहरी का गृह परीक्षा सत्र 2023-24 का परीक्षा परिणाम विगत एक अप्रैल को समारोह पूर्वक घोषित किया गया, जिसमें नगर के गणमान्य नागरिक, समाजसेवी, विवेकानंद बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष अरुण अग्रवाल, समिति सदस्य श्रीमती सरोज प्रजापति, दिनेश चंदेल खेल विभाग एवं काफी संख्या में अभिभावक गण उपस्थित रहे। इस अवसर पर उत्कृष्ट परिणाम लाने वाले भैया बहनों को अध्यक्ष अरुण अग्रवाल व्यवस्थापक डॉक्टर पुष्पेंद्र नामदेव एवं समिति के सदस्यों ने बच्चों को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। उत्कृष्ट परिणाम लाने वाले छात्रों को पुरस्कार वितरण कर सम्मानित किया गया। विद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर दीपक उरमालिया ने बताया कि विद्यालय में अरुण से लेकर द्वादश कक्षा तक की कक्षाएं संचालित है जिसमें यह परीक्षा परिणाम आज घोषित किया गया है। परीक्षा प्रभारी हिमांशु गुप्ता ने बताया कि मध्य प्रदेश शिक्षा मंडल द्वारा निर्धारित मापदंडों के अनुसार परीक्षा परिणाम तैयार किया गया है। उल्लेखनीय है कि नगर में संचालित इस विद्यालय में गणित संकाय, जीव विज्ञान संकाय संचालित है साथ ही विद्यालय में अत्याधुनिक कंप्यूटर लैब एवं सुव्यवस्थित प्रयोगशाला भी है. विद्यालय में कुशल आचायों द्वारा अध्ययन-अध्यापन कार्य कराया जाता है। विवेकानंद बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष अरुण अग्रवाल व्यवस्थापक डॉक्टर पुष्पेंद्र नामदेव एवं समिति के सदस्यों द्वारा विद्यालय के कायाकल्प का प्रयास जारी है जो आगामी शैक्षणिक सत्र के लिए अत्यंत सुविधाजनक व बेहतर साबित होगा