रेलवे स्टेशन में पार्किंग के नाम पर हो रही है खुलेआम अवैध वसूली, जिम्मेदार मौन

अनूपपुर | जिला मुख्यालय अंतर्गत अनूपपुर रेलवे स्टेशन में पार्किंग के नाम पर अवैध वसूली की जाती है, ज्यादातर अवैध वसूली रात के समय की जाती है। ठेकेदार के कर्मचारी रात में शराब का सेवन करके पार्किंग पर आने जाने वाले सभी गाड़ी वालों से मनमाना पैसा लिया जाता है और नहीं देने पर अब शब्द कहे जाते हैं ऐसा ही एक मामला कल रात 11:00 बजे का हुआ जब एक राजेंद्रग्राम की गाड़ी पार्किंग पर आई और तीन दिन के लिए गाड़ी पार्किंग पर खड़ी की जब गाड़ी मालिक ने पार्किंग के कर्मचारी से रसीद काटने को कहा तो कर्मचारी के द्वारा तीन दिन का 210 की रसीद काटी गई जब वाहन मालिक ने कर्मचारी से कहा कि तीन दिन का 105 रुपए होता है तो कर्मचारी के द्वारा बहस किया गया और कहा गया कि 210 दो नहीं तो गाड़ी बाहर कर लो फिर वाहन मालिक ने तो 210 की रसीद कटाई और राशिद काटने के बाद वाहन मालिक ने रेलवे को कंप्लेंट की कंप्लेंट करने के बाद पार्किंग के ठेकेदार द्वारा वाहन मालिक को 105 रुपए वापस किया अब देखना क्या होगा कि क्या रेलवे प्रशासन रेलवे पार्किंग के ठेकेदार कर्मचारियों के ऊपर कार्यवाही करते हैं की शिकायत को ठंडा बस्ते में डाल देते हैं।