राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ कार्यालय में होलिकोत्सव स्नेह-मिलन समारोह का होगा आयोजन

अनूपपुर | आत्मीय बंधु/भगिनी राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के नगर कार्यवाह दिलीप शर्मा से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रत्येक वर्ष की भाँति इस वर्ष भी राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ अनुपपुर द्वारा अयोजित होलिकोत्सव स्नेह - मिलन समारोह मंगलवार, कृष्ण पक्ष, अष्टमी 2 अप्रैल 2024 समय - सायं 04.00 बजे स्थान- "केशव कुटी" (संघ कार्यालय) अनूपपुर को आयोजित किया जा रहा है जिसमे राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के सभी पदाधिकारी, सदस्य, व जिले के सभी गणमान्य नागरिक सादर सपरिवार आमंत्रित हैं। कार्यक्रम में आपकी गरिमामयी उपस्थिति राष्ट्र भक्ति के इस कंठकाकीर्ण मार्ग में हमारा संबल तथा राष्ट्र के परमवैभवी स्वरूप की सिद्धता में सहायक होगी। हम वीर तरुण केशव के नूतन शर का संधान करें। हम नव युग का आह्वान करें। अब बीत गई काली रजनी जग ने पाया प्रत्यूष काल, हो उदित चला धीरे-धीरे यह संघ कार्य का अंशुमाल । अब राहू की यह दशा टली और मोक्ष पर्व प्रारम्भ हुआ, विश्रांत केशरी जाग उठा जागरण गान आरंभ हुआ।