एनएसएस के स्वयंसेवकों ने निकाली मतदाता जागरूकता रैली 

 रंगोली बनाकर मतदान करने का दिया संदेश 

अनूपपुर /शासकीय महाविद्यालय जैतहरी की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा ग्राम लहरपुर में सात दिवसीय विशेष शिविर आयोजित किया जा रहा है। शिविर के तीसरे दिन राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों ने परियोजना कार्य के अंतर्गत मतदाताओं को जागरूक करने के लिए रंगोली बनाकर मतदान करने का संदेश दिया इसके साथ ही स्वयंसेवकों ने ग्रामीणजन को रैली निकालकर सभी मतदाताओं को 19 अप्रैल को शत प्रतिशत मतदान करने हेतु जागरुक किया।  इलेक्टोरल लिटरेसी क्लब के नोडल अधिकारी प्रो.गजेंद्र सिंह ने स्वयंसेवको को मतदान के महत्व के बारे में समझाया और उन्होंने कहा कि एक अच्छी सरकार का निर्माण हमारे मतदान के द्वारा होता है हमें अपने विवेक, सजगता के साथ अपने मतदान का इस्तेमाल करना चाहिए क्योंकि देश के निर्माण में हमारा मत महत्वपूर्ण है जो हमारी सहभागिता को सुनिश्चित करता है। उन्होंने बताया कि मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए सभी रासेयो स्वयंसेवक अपने घर के सदस्यों व अपने क्षेत्र में रहने वाले सभी लोगों को आगामी लोकसभा निर्वाचन में अधिक से अधिक मतदान करने हेतु प्रेरित करें। इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना पुरूष कार्यक्रम अधिकारी प्रो.राजकुमार सिंह रासेयो महिला कार्यक्रम अधिकारी प्रो.संगीता उइके एवं सभी राष्ट्रीय सेवा योजना स्वयंसेवक उपस्थित रहे।