एकलव्य विद्यालय में 3 अप्रैल को विभिन्न मतदाता जागरूकता गतिविधि का होगा आयोजन  

अनूपपुर / लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के तहत 12 (अ.ज.जा.) शहडोल लोकसभा आम निर्वाचन का मतदान 19 अप्रैल को प्रातः 7 बजे से शाम 6 बजे तक होगा। मतदान के लिए सभी शत-प्रतिशत मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक करने जिला प्रशासन द्वारा सतत् रूप से जनजागरूकता गतिविधि का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में जिला मुख्यालय स्थित शासकीय एकलव्य आवासीय विद्यालय अनूपपुर प्रांगण में विभिन्न मतदाता जागरूकता गतिविधियों का आयोजन होगा। एकलव्य विद्यालय के आडोटोरियम हॉल में 3 अप्रैल 2024 को प्रातः 6ः30 बजे मतदाता जागरूकता शपथ जिला स्तरीय गतिविधि आयोजित की जाएगी। तत्पश्‍चात् बालीवाल, टेनिस बाल क्रिकेट, लान टेनिस, बास्केट बाल, एथलेटिक्स के माध्यम से मतदाता जागरूकता की जाएगी। इस अवसर पर सभी विभागों के जिला प्रमुख अधिकारी तथा अमले को उपस्थित होने के निर्देश दिए गए हैं।