कलेक्टर ने विभिन्न मतदान केंद्रों का किया निरीक्षण

अनूपपुर / कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आशीष वशिष्ठ ने लोकसभा निर्वाचन 2024 को मतदान को दृष्टिगत रखते हुए जिले के जनपद पंचायत जैतहरी क्षेत्र के मतदान केन्द्र शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय धनगवां (पूर्वी), शासकीय प्राथमिक विद्यालय धनगवां (पूर्वी), शासकीय प्राथमिक विद्यालय पड़रिया एवं शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय वेंकटनगर का निरीक्षण किया। कलेक्टर ने कहा कि मतदान केंद्र पर सभी मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित की जाएं। उन्होंने कहा कि दिव्यांग मतदाताओं के लिए व्हीलचेयर एवं वॉलिंटियर्स की व्यवस्था की जावे। मतदान केंद्रों में व्हाइट वाशिंग, समुचित प्रकाश व्यवस्था तथा गर्मी को देखते हुए पंखे तथा पेयजल आदि की व्यवस्थाओं के संबंध मे निर्देश दिए। उन्होंने मतदान केंद्रों के आस-पास साफ-सफाई, सुगम मार्ग के संबंध में अमले को दिशानिर्देश दिए। भ्रमण के दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत  तन्मय वशिष्ठ शर्मा, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व जैतहरी श्रीमती अंजलि द्विवेदी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत जैतहरी  बी.एम. मिश्रा सहित निर्वाचन संबंधित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।