जीत रहे हैं जीतेंगे न पांच साल दिखे हैं ना आगे दिखेंगे
अनूपपुर।
लोकसभा चुनाव की चुनावी नब्ज टटोलने के लिए आज हम जा पहुंचे इंदिरा तिराहे पर जहां की एक प्रसिद्ध चाय की दुकान पर नेताओं की सजी महफिल और चाय की चुस्कियां के साथ चल रही चुनावी चर्चा काफी दिलचस्प होती जा रही थी। चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी द्वारा अभी तक दमदारी ना दिखाने से कांग्रेसी नेताओं से ज्यादा भाजपा के नेता परेशान दिख रहे हैं। चल रही चाय की चुस्कियां के साथ जैसे ही एक कांग्रेसी ने कदम रखा वैसे ही भाजपा के एक बड़े नेता का दर्द छलकने लगा कभी बीजेपी के फ्रंट लाइन पर आकर बैटिंग करने वाले भाजपा नेता का कहना था कि अरे यार अपने प्रत्याशी से तो बोलो अपना चुनाव प्रचार तेज कर दे क्योंकि तुम्हारी पालकी की गतिविधियां शून्य होने के कारण हमारा प्रत्याशी भी चैन की नींद सो रहा है। स्थित यहां तक आ गई है कि अब चुनाव के दौरान भी जेब खर्च के लिए घर से मांगना पड़ रहा है। इस पर कांग्रेसी नेता ने मुस्कुराते हुए कहा कि अब पता चला विपक्ष की ताकत क्या होती है हमारे एक-एक करके नेताओं को अपनी पार्टी में शामिल तो करते गए यह सब उसी का परिणाम है कि आज चुनाव के इस मौसम में भी चाय के पैसे जेब से देने पड़ रहे हैं फिलहाल छोड़ो इन सब बातों को यह बताओ राजनीतिक माहौल क्या बन रहा है इस पर भाजपा नेता ने कहा कि माहौल तो प्रचार से पता चलता है और जब प्रचार में ही दम नहीं तो काहे का माहौल समझ में नहीं आ रहा है कि चुनाव भी हो रहा है। तभी वहां पहुंचे एक डीजे व्यवसायी ने अपना दर्द बयां करते हुए बोल बैठा की हमने तो कई गाड़ियां सजवा कर तैयार कर रखी थी लेकिन इस बार कोई पूछने भी नहीं आ रहा है। ऐसी ही चाय की चुस्कीयो के साथ चल रही नोक झोक के दौरान अभी हाल में कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए एक नेताजी पहुंचते हैं उनका दर्द तो कुछ और ही था विधानसभा चुनाव के दौरान घर फूंक कर तमाशा देखने वाले नेताजी लोकसभा चुनाव में विधानसभा का घाटा पूरा करने के लिए भाजपा में तो आ गए लेकिन यहां का ठन ठन गोपाल की स्थिति देखकर उनकी समझ में नहीं आ रहा है कि वह अब क्या करें फिलहाल वहां पर मौजूद आधा दर्जन से ज्यादा भाजपाई कांग्रेसी नेता को कोस रहे हैं  और उसके ऊपर ठीक से चुनाव प्रचार न करने का नसीहत भले दे रहे हैं लेकिन इस नसीहत के पीछे उनका वह दर्द छिपा है जो पहले वाले नेताजी बोल बैठे थे। तभी वहां पर पहुंची सब्जी बेचने वाली एक महिला ने भाजपा नेता से पूछ बैठी भईया यह हिमाद्री कौन है कभी देखी नहीं इकरा के कैसे वोट डाली इस पर वहां मौजूद कांग्रेसी नेता ने चुटकी लेते हुए कहां की न 5 साल दिखाई दी और ना आगे भी दिखाई पड़ेगी इस पर तुनक कर भाजपा नेता ने कहा जीत रहे हैं जीतेंगे जो 5 साल दिखे हैं ना आगे दिखेंगे।