अंतर्राज्यीय चेक पोस्ट मुंडा एवं वेंकट नगर का कलेक्टर ने किया औचक निरीक्षण

अंतर्राज्यीय चेक पोस्ट मुंडा एवं वेंकट नगर का कलेक्टर ने किया औचक निरीक्षण
अनूपपुर / कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आशीष वशिष्ठ ने आज लोकसभा निर्वाचन 2024 को दृष्टिगत रखते हुए जिले के पुष्पराजगढ़ विधानसभा क्षेत्र के अंतरराज्यीय चेक पोस्ट मुंडा एवं वेंकट नगर का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी व उप जिला निर्वाचन अधिकारी तन्मय वशिष्ट शर्मा, जनपद पंचायत जैतहरी के सीईओ बीएम मिश्रा सहित संबंधित अन्य अधिकारी गण उपस्थित है। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आशीष वशिष्ठ ने स्थैतिक निगरानी दल को निर्देशित किया कि अंतर्राज्यीय बॉर्डर पर आने-जाने वाले वाहनों पर कडी निगरानी रखी जाए और जांच कार्यवाही मुस्तैदी से की जाए। उन्होंने चेक पोस्ट के दस्तावेजों का परीक्षण किया तथा जांच कार्यवाही के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए।