दो दिवसीय मतदाता जागरूकता मेगा स्पोर्ट्स इवेंट्स का हुआ शुभारंभ प्रेक्षक, कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक की अगुवाई में हुआ कार्यक्रम

दो दिवसीय मतदाता जागरूकता मेगा स्पोर्ट्स इवेंट्स का हुआ शुभारंभ
प्रेक्षक, कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक की अगुवाई में हुआ कार्यक्रम
अनूपपुर। लोकसभा निर्वाचन 2024 में शत-प्रतिशत मतदाताओं को मताधिकार के उपयोग के लिए प्रेरित करने को दृष्टिगत रखते हुए जिला प्रशासन द्वारा जिला मुख्यालय स्थित एकलव्य आवासीय उ.मा.वि. अनूपपुर में मतदाता जागरूकता गतिविधि के तहत मतदाता शपथ, वॉलीबॉल, टेनिस बॉल क्रिकेट, लान टेनिस, बास्केटबॉल, एथलेटिक्स खेल के माध्यम से मतदाताओं को शहडोल लोकसभा आम निर्वाचन के मतदान तिथि 19 अप्रैल 2024 को मतदान समय प्रातः 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान केन्द्र पहुंचकर अपना अमूल्य मत देकर लोकतंत्र के महात्यौहार में सहभागी बनने की अपील की गई। मतदाता जागरूकता अभियान के तहत आयोजित कार्यक्रम में भारत निर्वाचन आयोग के सामान्य प्रेक्षक शांतनु गोतमारे, कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आशीष वशिष्ठ, पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह पवार, अपर कलेक्टर अमन वैष्णव, जिला पंचायत सीईओ व नोडल अधिकारी (स्वीप) तन्मय वशिष्ठ शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवकुमार सिंह, संयुक्त कलेक्टर दिलीप पाण्डेय, एसडीएम अनूपपुर श्रीमती दीपशिखा भगत, तहसीलदार जी.एस. शर्मा, जनजातीय कार्य विभाग की सहायक आयुक्त सुश्री सरिता नायक, एकलव्य स्कूल के प्राचार्य मुलायम सिंह परिहार, क्रीड़ा प्रभारी मो. खलील कुरैशी, जनजातीय कार्य विभाग तथा खेल एवं युवा कल्याण विभाग के पीटीआई सहित विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी-कर्मचारी तथा बड़ी संख्या में युवा व विद्यार्थियों ने उत्साह के साथ सहभागिता की।