मतदाता जागरूकता खेल प्रतियोगिताओं का मेगा इवेंट संपन्न 

कलेक्टर एवं जिपं सीईओ ने खिलाड़ियों को किया सम्मानित

अनूपपुर / मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत दो दिवसीय 3 एवं 4 अप्रैल 2024 को शासकीय एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय अनूपपुर के खेल परिसर मैदान पर सुबह 7:00 से वालीबाल, बास्केटबाल, क्रिकेट टेनिस बॉल लॉनटेनिस एवं एथलेटिक्स विधाओं का मेगा इवेंट्स आयोजित किया गया।  जिसमें अंतर्गत वॉलीबॉल प्रतियोगिता में विजेता खिलाड़ियों को कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी  आशीष वशिष्ठ एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं नोडल अधिकारी स्विप  तन्मय वशिष्ठ शर्मा द्वारा पुरस्कार वितरण कर सम्मानित किया गया। वॉलीबॉल प्रतियोगिता में पुष्पराजगढ़ टीम विजेता तथा जैतहरी टीम उप विजेता, टेनिस बॉल क्रिकेट में एकलव्य आवासीय विद्यालय अनूपपुर टीम विजेता तथा अमलाई कालरी टीम उप विजेता, बास्केटबॉल में कोतमा टीम विजेता एवं अनूपपुर टीम उप विजेता, सिंगल लॉन टेनिस में विजेता कल्याण सिंह उपविजेता अंशुमन पटनायक, डबल लॉन टेनिस विजेता मोहन यादव एवं रविंद्र कुशवाहा तथा उपविजेता कल्याण सिंह एवं चेतराम निषाद विजय रहे। इसी प्रकार 400 मीटर बालिका दौड़ प्रतियोगिता में खुशबू देवी प्रथम, स्वाति सिंह द्वितीय एवं पूनम सिंह तृतीय रही। 200 मीटर बालिका दौड़ में प्रगति सिंह प्रथम रिया सिंह द्वितीय एवं रवीना सिंह तृतीय रही। इसी प्रकार  100 मीटर बालिका दौड़ में आकांक्षा सिंह प्रथम, राजेश्वरी देवी द्वितीय एवं नेहा सिंह तृतीय रही। 100 मीटर बालक दौड़ में दुर्गेश सिंह पुष्पराजगढ़ प्रथम, सोहेल खान अमलाई द्वितीय एवं मोहन सिंह अमरकंटक तृतीय रहे, 200 मीटर बालक दौड़ में आदित्य बेक बिजुरी प्रथम दुर्गेश सिंह ईएमआरएस द्वितीय एवं गुलशन कुमार अमरकंटक तृतीय रहे एवं 400 मीटर बालक दौड़ में धनेश्वर सिंह अमरकंटक प्रथम अखिलेश सिंह ईएमआरएस द्वितीय तथा देवेंद्र सिंह एमआरएस तृतीय विजेता रहे। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आशीष वशिष्ठ ने मतदाता जागरूकता खेलकूद प्रतियोगिता में सहभागी खिलाड़ियों से अपने-अपने क्षेत्र में मतदाताओं को जागरूक करने की अपील की।  उन्होंने कहा कि प्रत्येक मतदाता की मतदान करना जिम्मेदारी ही नहीं बल्कि कर्तव्य भी है उन्होंने खिलाड़ियों को  शुभकामनाएं दी। 

 इनकी रही उल्लेखनीय भूमिका 

जनजातीय कार्य विभाग की सहायक आयुक्त सरिता नायक,  क्रीड़ा प्रभारी खलील कुरैशी, खेल युवा कल्याण विभाग के  दिनेश चंदेल (स्टेट रेफरी) सहित अन्य व्यायाम शिक्षकों की भूमिका उल्लेखनीय रही।