अवैध रेत उत्खनन माफिया के विरूद्ध कोतवाली पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही

अवैध रेत उत्खनन माफिया के विरूद्ध कोतवाली पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही
अनूपपुर | पुलिस अधीक्षक अनूपपुर जितेन्द्र सिहं पंवार (भा.पु.से.) के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनूपपुर शिवकुमार सिहं एवं एस.डी.ओ.पी. अनूपपुर सुमित केरकेट्टा के मार्गदर्शन में थाना कोतवाली अनूपपुर द्वारा अवैध रेत उत्खनन एवं परिवहन के विरूद्ध कार्यवाही की गयी है। दिनांक 05.04.2024 को टी.आई. कोतवाली अरविन्द जैन के नेतृत्व में उपनिरीक्षक संजय खलखो , आर. 355 मनोज गुर्जर के द्वारा बम्होरिया तालाब के पास जैतहरी रोड अनूपपुर मे एक ट्रेक्टर महिन्द्रा कंपनी की लाल कलर का ट्रेक्टर आता हुआ दिखाई दिया जिसे रोकने पर वाहन चालक वाहन को न रोककर चलाते हुए खेत मे उतार दिया व चालक ट्रेक्टर से उतरकर भाग गया महिन्द्रा कंपनी का B275DI DLX ट्रेक्टर क्रमांक MP18 AB 0437 में अवैध रूप से उत्खनन की हुई रेत का परिवहन करते हुए पाये जाने पर कार्यवाही की गई । ट्रेक्टर क्रमांक MP18 AB 0437 के अज्ञात चालक व वाहन स्वामी के विरूद्ध अपराध क्रमांक 203/24 धारा 379,414 ताहि. 4/21 खनिज अधिनियम का पंजीबद्ध किया जाकर वाहन को मय रेत के जप्त कर कार्यवाही की जा रही है।