शासकीय महाविद्यालय जयसिंहनगर में मतदाता जागरूकता,शपथ व स्वच्छता का आयोजन संपन्न- रिपोर्टर @ दीपक कुमार गर्ग

शासकीय महाविद्यालय जयसिंहनगर में मतदाता जागरूकता, शपथ व स्वच्छता का आयोजन संपन्न- रिपोर्टर @ दीपक कुमार गर्ग
जयसिंहनगर | दिनांक 30 मार्च 2024 को महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. धर्मेंद्र कुमार द्विवेदी जी के कुशल मार्गदर्शन में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम, शपथ एवं स्वच्छता का आयोजन किया गया, यह कार्यक्रम नोडल मतदाता जागरूकता डॉ. लवकुश दीपेंद्र एनएसएस कार्यक्रम प्रभारी दिलीप शुक्ला के संयुक्त प्रयास से संपन्न हुआ कार्यक्रम में मुख्य वक्ता मेंटर एम.एस.डब्ल्यू. रघुवर प्रसाद मिश्रा ने लोकतंत्र के महापर्व पर अपने वोट के प्रयोग, मताधिकार का स्वतंत्र,निर्भीक एवं निष्पक्ष तरीके से वोट करने के लिए मतदाताओं एवं नव मतदाताओं को प्रेरित किया, आपने बिना किसी प्रलोभन से वोट करने के लिए बात कही, द्वितीय वक्ता मेंटर एम.एस.डब्ल्यू. ओम प्रकाश शुक्ला ने बताया कि भारत विश्व का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश है चीन आबादी में सबसे बड़ा होने के बाद भी सबसे बड़ा लोकतंत्र नहीं बन पाया क्योंकि वह एक दलीय शासन व्यवस्था वाला राष्ट्र है, आपने तानाशाह किम जोंग का उदाहरण भी प्रस्तुत किया जो अपने आप में लोकतंत्र के लिए बहुत बड़ा खतरा है, तृतीय वक्ता नोडल मतदाता जागरूकता कार्यक्रम डॉ. लवकुश दीपेंद्र ने संक्षिप्त में वोट के महत्व को एक स्लोगन - न नशे से, न नोट से, किस्मत बदलेगी वोट से, से अपनी बात रखी, और अब्राहम लिंकन की विश्व विख्यात परिभाषा - "लोकतंत्र जनता का शासन, जनता द्वारा एवं जनता के लिए किया जाने वाला शासन है", अपने जाति, धर्म, भाषा, क्षेत्रवाद, किसी भी प्रलोभन से ऊपर उठकर निर्भीक होकर मत के प्रयोग करने की बात कही, और अपने नव मतदाताओं को जो 18 वर्ष की आयु पूरी करने वाले हैं या 18 वर्ष की आई पूरी कर चुके हैं, सभी को वोटर लिस्ट में अपने बी.एल.ओ.से मिलकर के वोटर लिस्ट में नाम जुड़वाने का भी संदेश दिया और अंत में सभी को शपथ भी दिलाई, कार्यक्रम के अंत में आभार दिलीप शुक्ला एनएसएस कार्यक्रम प्रभारी के द्वारा व्यक्त किया गया, कार्यक्रम का सफल संचालन डॉ. मंगल सिंह अहिरवार विभागाध्यक्ष हिंदी द्वारा किया गया, कार्यक्रम में मंचासीन गरिमामई उपस्थिति में वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ.राजेंद्र प्रसाद वर्मा, मेंटर एम.एस.डब्लू. महेन्द्र पाल, मेंटर पवन कुमार तिवारी, मेंटर श्रीमती रिंकी दुबे के साथ-साथ, डॉ. मुननौर अली, विवेक पाठक, महेंद्र साकेत, वीरेंद्र कुर्मी, डॉ. प्रीति रजक, डॉ.प्रीति कुशवाहा,श्रीमती अंकिता पटेल, की गरिमामई उपस्थिति रही, महाविद्यालय के मतदाता जागरूकता एंबेसडर भूपेश वंसपाल, आशीष गुप्ता, एवं समस्त एन.एस.एस. के स्वयं सेवक एवं स्वयं सेविकाओं की सराहनी, सहभागिता एवं उपस्थिति रही l