कमिश्नर एवं एडीजीपी ने अन्तर्राज्यीय चेक पोस्टों का किया निरीक्षण

कमिश्नर एवं एडीजीपी ने अन्तर्राज्यीय चेक पोस्टों का किया निरीक्षण
मतदाता, शत-प्रतिशत मतदान करें- कमिश्नर
अनूपपुर / कमिश्नर शहडोल संभाग बीएस जामोद एवं एडीजीपी डीसी सागर ने शनिवार को अन्तर्राज्यीय छतई-मझौली चेक पोस्टों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कमिश्नर ने निर्देश दिए कि अन्तर्राज्यीय चेक पोस्टों में निगरानी दल संघन जांच करें तथा आदर्श आचार संहिता का उल्लघंन होने पर तत्काल कार्यवाही करें। कमिश्नर ने चेक पोस्ट के निरीक्षण के दौरान मतदाताओं से चर्चा करते हुए कहा कि भारतीय संविधान द्वारा मतदाताओं को मत देने का सबसे बड़ा अधिकार दिया गया है। उन्होंने कहा कि शत-प्रतिशत मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करें और 19 अप्रैल को लोकतंत्र के महापर्व में अपनी सहभागिता निभाएं। निरीक्षण के दौरान एडीजीपी डीसी सागर ने भी मतदाताओं से 19 अप्रैल को शत-प्रतिशत मतदान करने की अपील की। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र को सशक्त और मजबूत बनाने के लिए सभी मतदाताओं को मतदान केंद्र जाकर मतदान करना चाहिए तथा लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए अपनी भूमिका का निर्वहन करना चाहिए। उन्होंने कहा कि 19 अप्रैल को सभी मतदाता मतदान केंद्र में जाए और स्वतंत्र और निर्भीक होकर अपने मताधिकार का प्रयोग। निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक जितेंद्र सिंह पवाँर , संयुक्त आयुक्त विकास मगन सिंह कनेश, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कोतमा अजीत तिर्की सहित अन्य अधिकारी व लोग उपस्थित थें।