वोट डालने जाना है, अपना फर्ज निभाना है’’ शा. नर्सिंग कॉलेज अनूपपुर की छात्राओं ने मतदाताओं को दिया संदेश

वोट डालने जाना है, अपना फर्ज निभाना है’’
शा. नर्सिंग कॉलेज अनूपपुर की छात्राओं ने मतदाताओं को दिया संदेश
अनूपपुर / लोकतंत्र के महापर्व में ‘‘चुनाव का पर्व, देश का गर्व’’ थीम पर जिला प्रशासन की पहल पर विविध मतदाता जागरूकता गतिविधि संचालित की जा रही है।
मतदाता जागरूकता गतिविधि के तहत शासकीय नर्सिंग कॉलेज अनूपपुर की छात्राओं ने मतदाता जागरूकता रंगोली सजाकर और हाथों पर मेंहदी लगाकर ‘‘वोट डालने जाना है, अपना फर्ज निभाना है’’, ‘‘बढ़ाएं कदम, दिखाएं वोट का दम’’, ‘‘मतदान मेरा अधिकार, चलो करें मतदान’’, ‘‘सारे काम छोड़ दो, सबसे पहले वोट दो’’ आदि स्लोगन द्वारा मतदाताओ को जागरूकता का संदेश दिया।