अनूपपुर : उदयप्रकाष की कहानी तिरिछ पर बन रही फिल्म पोस्टर जारी जिले के सीमावर्ती सरगूजा में होगी सूटिंग

अनूपपुर : उदयप्रकाष की कहानी तिरिछ पर बन रही फिल्म पोस्टर जारी जिले के सीमावर्ती सरगूजा में होगी सूटिंग
पंचायत में सचिव के साथ दिखने वाले विकास को मिली नई फिल्म, रिलीज हुआ पोस्टर, आपने देखा ?
अनूपपुर। देष-विदेष में अनूपपुर जिले का नाम रोषन करने वाले साहित्य अकदमिक पुरूस्कार प्राप्त अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त और साहित्यकार हिंदी के जाने-माने लेखक उदय प्रकाश की मशहूर कहानी तिरिछ पर फिल्म बन रही है। उदय प्रकाष अनूपपुर जिले के सोन नदी तट पर स्थित सीतापुर गांव के निवासी है इनका जन्म इसी गांव के राज परिवार में हुआ था। इनकी प्राथमिक षिक्षा अनूपपुर में हुई थी। इनकी कई कहानियों में फिल्मों का निमार्ण हो चुका है। अब इनकी मसहूर कहानी तिरिछ पर फिल्म बनने जा रही है। इस फिल्म का पोस्टर दिल्ली के पीवीआर प्लाजा में रिलीज किया गया। इस फिल्म की सूटिंग अनूपपुर जिले के सीमावर्ती जिले सरगूजा छत्तीसगढ़ में होगी। जो जल्द ही शुरू होगी। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इस फिल्म का पोस्टर जारी कर दिया गया है इस मौके पर लेखक उदय प्रकाश के अलावा फिल्म डायरेक्टर संजीव के झा के अलावा लीड एक्टर चंदन रॉय मौजूद थे। जी हां वही चंदन जो पॉपुलर वेब सीरीज पंचायत में विकास के रोल में खूब पसंद किए गए थे। इस पोस्टर लॉन्च पर डायरेक्टर ने फिल्म का परिचय दिया. उदय प्रकाश ने कहा कि बड़े होते शहरों में आम लोगों के दुख, उनके असमंजस और संकट इस कहानी में है जिसे कई लेवल पर पढ़ा जा सकता है। चंदन रॉय ने कहा कि इस कहानी में जो अनकहा है उसने उन्हें बहुत प्रभावित किया। बता दें कि फिल्म के पोस्टर पर चंदन का ही चेहरा दिखाया गया। चंदन लीड रोल में हैं तो फिल्म से उम्मीद लगाई जा सकती है. क्योंकि उन्होंने अपने पिछले काम से भी जनता को खूब प्रभावित किया है. खासतौर से पंचायत को लेकर लोगों में बहुत क्रेज है। इस वेब सीरीज में सचिव बने जीतेंद्र कुमार के साथ उनकी गजब की बॉन्डिंग देखने को मिली। चंदन अपने किरदार में ऐसे घुसे थे कि कोई उन्हें फुलेरा से अलग बता ही नहीं सकता था। इसके अलावा भी चंदन ने कई प्रोजेक्ट्स पर काम किया लेकिन पंचायत ने उन्हें काफी नाम और शोहरत दी. उन्हें आज भी पंचायत वाले चंदन कहकर ही बुलाया जाता है। किसी एक्टर का किरदार इतना मशहूर हो इससे अच्छी बात किसी के लिए और क्या होगी।