खनिज विभाग के अमित ने किया सीमांकन,राजस्व विभाग ने नही किया मानपुर खदान का कोई सीमांकन- नायब तहसिलदार,अवैध उत्खनन जारी 
अनूपपुर - बीती रात से अनूपपुर के मानपुर में रेत ठेकेदार द्वारा अवैध उत्खनन किया जा रहा है और इस अवैध उत्खनन में  जिला खनिज विभाग पूरी तरह मिला हुआ है इसका खुलासा तब हुआ जब हमने अनूपपुर तहसीलदार,नायाब तहसीलदार से बात की और सबसे बड़ा चौकाने वाला मामला तब सामने आया जब रेत कंपनी के मैनेजर अर्पित नामदेव ने जो बात बताई चौकाने वाली थी ,दरसल बीती रात से रेत ठेकेदार द्वारा मानपुर खदान की ईटीपी जारी कर खदान से रेत का उत्खनन किया जाने लगा और हमने जब इस पूरे मामले में रेत खदान के ठेकेदार से लागातर ये जानने का प्रयास करते रहे कि खदान का सीमांकन कब हुआ उसके दस्तावेज कहाँ है और खदान में मशीन लगाने की अनुमति कहाँ से किसने दी पर चार से पांच घंटे बीत जाने के बावजूद भी रेत कंपनी के द्वारा कोई ठोस जानकारी नही दी गई और तब हमने राजस्व विभाग से जानकारी चाही जिसके लिए हमने तहसीलदार अनूपपुर से बात की तो उन्होंने बताया मेरी जानकारी में ऐसा कोई सीमांकन हमरीं जानकारी में नही है मानपुर नायब तहसिलदार चक्रवर्ती जी के कार्य क्षेत्र में है हमने नायाब तहसीलदार चक्रवर्ती जी से बात की तो उनका साफ कहना था कि हमारे द्वारा मानपुर खदान का कोई सीमांकन नही किया गया अब सवाल यह उठता है कि जब राजस्व विभाग ने मानपुर नदी का सीमांकन नही किया तो आखिर किसने सीमांकन किया और रेत खदान बिना सीमांकन कें कैसे चालू हो गई या यूं समझ लीजिए कि रेत ठेकेदार और खनिज विभाग की सांठगांठ से फर्जी तरीके से अवैध खदान चालू कर दी गई जबकि बाकायदा तहसीलदार,आरआई,सम्बंधित हल्का पटवारी की मौजूदगी के साथ साथ स्थानीय सरपंच की मौजूदगी में में सीमांकन होने के बाद पांच लोगों के दस्तखत के बाद पंचनामा तैयार कर सीमांकन की प्रक्रिया पूरी की जाती है ,पर हमने जब रेत कंपनी के मैनेजर अर्पित नामदेव से बात की तो उनका कहना था कि खनिज विभाग के अमित वर्मा के द्वारा हमको बताया गया कि आप यहां से यहां तक रेत का उत्खनन कर सकते है तो सवाल यह उठता है कि अमित वर्मा क्या खनिज विभाग का आरआई है फिर वो नदी का सीमांकन कैसे कर सकता है और अगर ऐसा उसके द्वारा किया गया है तो ये पूरी तरह अवैध और गैर कानूनी है अमित वर्मा के खिलाफ कार्यवाही कर खदान तत्काल बंद करना चाहिए चूंकि रेत ठेकेदार द्वारा पूरी तरह से अवैध उत्खनन किया जा रहा है ,जिसकी पुष्टी तहसीलदार,नायबतहसिलदार ने कर दी है कि उनके द्वारा किसी प्रकार का कोई  सीमांकन मानपुर खदान का नही किया गया फिर इस पूरे खेल का मास्टरमाइंड कौन जिला खनिज अधिकारी या खनिज निरीक्षक चूंकि सम्भव नही की बिना इनकी जानकारी के बिना सीमांकन के खदान चालू हो जाये अब गेंद राजस्व विभाग के पाले में है देखना लाजमी होगा कि राजस्व विभाग कब ठोस कदम उठाते हुए इन रेत माफियाओं पर कार्यवाही कर इस अवैध उत्खनन पर रोक लगा दोषियों पर कार्यवाही सुनिश्चित करेंगे