*अनूपपुर*मरीजों को मिले बेहतर चिकित्सकीय सुविधा का लाभ- कलेक्टर* 

*सिकल सेल स्क्रीनिंग कार्य में और अधिक प्रगति लाएं- कलेक्टर* 

*जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक का हुआ आयोजन*

अनूपपुर 30 अप्रैल 2024/ कलेक्टर श्री आशीष वशिष्ठ ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जिले में मरीज को बेहतर चिकित्सा की सुविधा मिलना चाहिए। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग का अमला चिकित्सकीय सेवा में और अधिक ध्यान दें। चिकित्सा विभाग में चल रहे सभी योजनाओं एवं कार्यक्रम का प्रभावी क्रियान्वयन किया जाए। कलेक्टर ने अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए हैं कि चिकित्सकीय अमला अपने-अपने क्षेत्र में सिकल सेल एनीमिया अभियान के अंतर्गत सिकल सेल से प्रभावित लोगों के स्क्रीनिंग कार्य में तेजी लाते हुए और अधिक प्रगति लाना सुनिश्चित करें। कलेक्टर श्री आशीष वशिष्ठ कलेक्ट्रेट कार्यालय के नर्मदा सभागार में मंगलवार को जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में अधिकारियों को निर्देशित कर रहे थे।

कलेक्टर ने वीएचएसएनडी के दौरान सिकल सेल जांच करने को भी कहा। उन्‍होंने सिकल सेल एनीमिया उन्मूलन मिशन के तहत सिकल सेल स्क्रीनिंग कार्य दिए गए लक्ष्य अनुसार पूर्ण करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने गर्भवती महिलाओं एवं हाई रिस्क डिलीवरी जैसे प्रकरणों, डिलीवरी डेट के संबंध में जानकारी प्राप्‍त की एवं नियमित मॉनिटरिंग करते हुए बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने जिले में स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति, आमजनों तक सेवाओं की पहुंच, स्वास्थ्य केंद्रों की स्थिति, चिकित्सकों की उपलब्धता, चिकित्सकीय उपकरणों, दवाइयों की उपलब्धता सहित अन्य व्यवस्थाओं की विस्तृत जानकारी ली।

बैठक में कलेक्टर ने निःशुल्क दवा योजना तथा निःशुल्क जांच योजना तथा चिरंजीवी स्वास्थ्य, आयुष्मान भारत अंतर्गत बनाए गए कार्ड, बीमा योजना सहित मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य कार्यक्रम एएनसी रजिस्ट्रेशन, संस्थागत प्रसव, टीकाकरण, परिवार कल्याण सहित टीबी रोकथाम कार्यक्रम की बिंदुवार समीक्षा कर आवंटित लक्ष्य के विरुद्ध कम प्रगति वाले ब्लॉकों को स्वास्थ्य सेवाओं में दिये गये लक्ष्‍य में शत-प्रतिशत सुधार करने के निर्देश चिकित्सकों को दिए। उन्होंने मातृत्व स्वास्थ्य, शिशु स्वास्थ्य, रूटीन टीकाकरण के अलावा सभी राष्ट्रीय कार्यक्रमों, स्वास्थ्य केंद्रों के भवनों, निमार्णाधीन भवनों आदि की विस्तृत जानकारी ली।

बैठक में कलेक्टर ने कहा कि जिले में कोई भी एनआरसी खाली नहीं होना चाहिए। स्वास्थ्य विभाग एवं महिला एवं बाल विकास विभाग का मैदानी अमला अपने क्षेत्र में भ्रमण कर कुपोषित एवं अति कुपोषित बच्चों को चिन्हित कर एनआरसी में भर्ती कराएं। उन्होंने कहा कि बच्चों के स्वास्थ्य एवं बच्चों के ग्रोथ पर संबंधित अधिकारी विशेष ध्यान देना सुनिश्चित करें । 

कलेक्टर ने गर्भवती एवं धात्री महिलाओं तथा बच्चों के टीकाकरण एवं अन्य महत्वपूर्ण जांच की सुविधा की उपलब्धता के संबंध में अधिकारियों से जानकारी प्राप्त की तथा निर्देश दिए कि एचएमटीएस पोर्टल पर बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं को दी जाने वाली सुविधाएं पोर्टल पर अपडेट न होने पर सम्बन्धित को पोर्टल अपडेट करने के निर्देश दिए। इसी प्रकार कलेक्टर ने बैठक में स्वास्थ्य संबंधी अन्‍य योजनाओं एवं कार्यक्रमों की समीक्षा की।