*अनूपपुर *मजदूर राष्ट्र के निर्माणकर्ता हैं- कमिश्नर* 

 

*छात्रों को पढ़ाई छुड़वाना नहीं, आगे बढ़ाना है- कमिश्नर*

 

*मजदूर से ही देश में  हो रहे निर्माण और विकास कार्य संभव-कलेक्‍टर*

 

*कमिश्नर ने मेंडियारास में आयोजित कार्यक्रम में मजदूरों को किया सम्मानित*

 

अनूपपुर 01 मई 2024/ कमिश्नर शहडोल संभाग श्री बी.एस. जामोद ने कहा है कि मजदूर राष्ट्र के निर्माणकर्ता होते हैं। मजदूरों के बिना देश में कोई भी निर्माण कार्य संभव नहीं है। उन्होंने कहा कि आज मजदूर दिवस है। यह मेरे लिए बहुत ही सौभाग्य की बात है कि मैं मेंडियारास के पवित्र भूमि में आप सभी मजदूर भाइयों के बीच आया हूं। मुझे बहुत ही अच्छा महसूस हो रहा है। उन्होंने कहा कि हमारे देश में मजदूरों का बहुत ही महत्वपूर्ण योगदान है। मजदूर कितना भी बड़ा कार्य क्यों ना हो, कार्य करना है, सिर्फ यह जानता है तथा बड़े-बड़े निर्माण कार्य मजदूरों के बिना संभव नहीं है। कमिश्नर शहडोल संभाग श्री बी.एस. जामोद आज अनूपपुर जिले के ग्राम मेंडियारास में अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। 

कार्यक्रम में कलेक्टर श्री आशीष वशिष्ठ,अपर कलेक्टर श्री अमन वैष्णव जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री तन्मय वशिष्ठ शर्मा, शहडोल संभाग के संयुक्त आयुक्त विकास श्री मगन सिंह कनेश, सहायक कलेक्टर श्री महिपाल सिंह गुर्जर एसडीएम अनूपपुर श्रीमती दीपशिखा भगत तहसीलदार श्री जीएस शर्मा जनपद पंचायत जैतहरी के सीईओ श्री बीएम मिश्रा सहित अनूपपुर जिले के विभिन्न विभागों के अधिकारी तथा बड़ी संख्या में मजदूर व ग्रामवासी उपस्थित थे। 

     कमिश्नर ने सभी मजदूरों को अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि बच्चे हमारे देश के भविष्य हैं। हमें बच्चों की पढ़ाई छुड़वाना नहीं, बल्कि उन्हें आगे बढ़ाना है। बच्चों की पढ़ाई के लिए स्कूलों में सभी प्रकार की मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराई गई हैं। छात्रों के सभी परिजन उन सुविधाओं का लाभ उठाएं तथा अपने बच्चों को अवश्य पढ़ाई कराएं, जिससे बच्चा अपने पैर पर खड़ा होकर अपने मां-बाप का नाम रोशन कर सके तथा राष्ट्र निर्माण में सहभागिता निभा सके। कमिश्नर ने कहा कि हर मां-बाप का सपना होता है कि हमारा बच्चा हमसे भी चार कदम आगे बढ़े, वह सपना सिर्फ शिक्षा से ही पूरा हो सकता हैं। अगर कोई छात्र 10वीं या 12वीं कक्षा में अनुत्तीर्ण हो जाता है, तो उसे रुकने की आवश्यकता नहीं है, निरंतर पढ़ाई जारी रख आगे बढ़ते जाना हैं।

 

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कलेक्टर श्री आशीष वशिष्ठ ने कहा कि मजदूरों के मेहनत का नतीजा है कि जिले में सभी निर्माण कार्य समय पर पूर्ण हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि मजदूर देश की संरचना होते हैं उन्ही से ही देश में हो रहे निर्माण एवं विकास कार्य संभव हो पाते हैं। उन्होंने कहा कि हर ग्राम पंचायत में मानव दिवस सृजन के लिए पर्याप्त कार्य खोले गए हैं आदर्श आचरण सहिंता के पूर्व से ही कार्यों का संचालन किया जा रहा है जिससे जिले में पलायन की स्थिति ना रहे

 

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री तन्मय वशिष्ठ शर्मा ने कहा है कि मजदूरों का देश में अलग ही महत्व है। उन्होंने कहा कि मजदूरों को यहां रोजगार एवं बेहतर सुविधाएं मुहैया हो इसके लिए पूरा जिला प्रशासन हमेशा प्रयासरत रहता है। उन्होंने कहा कि जिले में मजदूरों को बेहतर रोजगार मिले इसका पूरा प्रयास किया जा रहा है। 

 

अपर कलेक्टर श्री अमन वैष्णव ने संबोधित करते हुए कहा कि मजदूर का महत्व कम नहीं है, मजदूर पर पूरे निर्माण कार्य निहित होते हैं। मजदूरों को बेहतर रोजगार मुहैया हो, पलायन न हो इसका विशेष ध्यान रखा जा रहा है। उन्होंने कहा कि श्रमिकों का सम्मान करने में अत्यधिक प्रसन्नता महसूस हो रही है। 

 

कार्यक्रम में कमिश्नर श्री बी.एस. जामोद, कलेक्टर श्री आशीष वशिष्ठ एवं अन्य अधिकारियों ने अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस के अवसर पर श्रमिक बुल्ली कोल, मीना कोल, रमजान मुबारक, रोशनी कुशवाहा, बब्बी बाई यादव, ललिता सिंह, शिवदास चौधरी, मनोज सोनी, कतहुरा कोल एवं सुमित्रा कोल सहित अन्य श्रमिकों का सम्मान किया।   

 

*कमिश्नर ने सुनी ग्रामीणो की समस्याएं*  

 

कमिश्नर शहडोल संभाग श्री बी.एस. जामोद ने अनूपपुर जिले के ग्राम मेंडियारास के बाबा कुटी परिसर में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में ग्रामीणों की समस्याएं सुनी तथा समस्याओं के निराकरण के निर्देश संबंधित विभाग के अधिकारियों को दिए।     

 

*कमिश्नर ने मेंडियारास निर्माणाधीन ग्रामीण उद्यान का किया निरीक्षण*

 

कमिश्नर शहडोल संभाग श्री बी.एस. जामोद ने ग्राम मेंडियारास में आयोजित कार्यक्रम के पश्चात निर्माणाधीन ग्रामीण उद्यान का निरीक्षण किया। इस दौरान कमिश्नर ने श्रमिकों द्वारा किए गए कार्यों की सराहना करते हुए उद्यान में फलदार पौधे लगाने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान कमिश्नर ने उद्यान में बनाए गए नेचुरल ड्रेनेज सिस्टम के जल भराव की भी जानकारी अधिकारियों से प्राप्त की।   

 

*कमिश्नर ने किया पौधारोपण*

 

कमिश्नर शहडोल संभाग श्री बी.एस. जामोद ने अनूपपुर जिले के ग्राम मेंडियारास में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान आम के पौधे का रोपण किया। इस दौरान कमिश्नर ने सभी  ग्रामीणों को वर्ष में एक फलदार पौधे का रोपण करने की अपील भी किया।  

 

*कमिश्नर ने मेंडियारास के बिरसा मोहल्ला के ग्रेवल रोड का किया निरीक्षण*

 

कमिश्नर शहडोल संभाग श्री बी.एस. जामोद ने अनूपपुर जिले के ग्राम मेंडियारास के दूर बसाहट बिरसा मोहल्ला निर्माणाधीन ग्रेवल सड़क का निरीक्षण किया। कमिश्नर ने सड़क को समय सीमा में गुणवत्तायुक्त निर्माण कराए जाने के निर्देश दिए। इस दौरान कमिश्नर ने बिरसा मोहल्ला के ग्रामीणों की समस्याएं सुनी तथा समस्याओं के त्वरित निराकरण के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।