कार्यों में एकाग्रता के बिना सफलता संभव नही - एडीजीपी सागर

कार्यों में एकाग्रता के बिना सफलता संभव नही - एडीजीपी सागर
....
ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण का हुआ शुभारंभ
.....
शहडोल 1 मई 2024- कमिश्नर शहडोल संभाग श्री बी एस जामोद ने कहा कि बच्चों का सर्वांगीण विकास हो इसके लिए ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने कहा हमारी सबसे बड़ी पूंजी शरीर का स्वस्थ होना है, इसके बिना हम कोई भी कार्य नहीं कर सकते हैं शरीर को स्वस्थ रखने के लिए खेलकूद की गतिविधियां आवश्यक हैं, शरीर स्वस्थ होगा तो हम सब कुछ अर्जित कर सकते हैं। उक्त उद्गार कमिश्नर शहडोल संभाग श्री बीएस जामोद ने आज संभागीय मुख्यालय शहडोल के महात्मा गांधी स्टेडियम में आयोजित ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण के शुभारंभ अवसर पर व्यक्त किए।
कमिश्नर शहडोल संभाग श्री बीएस जामोद ने प्रशिक्षण के शुभारंभ कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद की गतिविधियो में दक्ष बनाने हेतु ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि खेलकूद के साथ चित्रकला, कविता लेखन,योग आदि की गतिविधियां ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण में शामिल है तथा प्रशिक्षण देने वाले शिक्षकों से बच्चे छोटी सी छोटी चीजों को सीखें और अपनी कला को निखारकर आगे बढ़े।
प्रशिक्षण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एडीजीपी श्री डीसी सागर ने कहा कि कोई भी कार्य में सफल होने के लिए एकाग्रता का होना आवश्यक है हम एकाग्रता के बिना कार्यों में सफल नहीं हो सकते हैं। उन्होंने कहा कि ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण में खेलों का प्रशिक्षण लें तथा शरीर को स्वस्थ रखने के लिए चना, मूंग जिससे अन्य पौष्टिक आहार जरुर खाए, खेलने ले पहले खिलाड़ी कुछ पौष्टिक आहार का सेवन अवश्य करें। उन्होंने कहा कि खेलकूद से शरीर के विकास के साथ-साथ मानसिक विकास भी होता है।
इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री राजेश जैन, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री अरविंद शाह, संयुक्त संचालक लोक शिक्षण श्री सहदेव मरावी ने अभी अपने विचार व्यक्त किए। साथ ही कमिश्नर शहडोल संभाग श्री बीएस जामोद एवं एडीजीपी श्री डीसी सागर ने सूर्य नमस्कार में सहभागिता निभाई तथा खेलो का महत्व बताने के लिए नुक्कड़ नाटक भी आयोजित किया गया।
ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण के शुभारंभ अवसर पर सहायक आयुक्त जनजाति कार्य विभाग श्री आनंद राय सिन्हा, जिला शिक्षा अधिकारी श्री फूल सिंह मरपाची सहित अन्य अधिकारी व खिलाड़ी उपस्थित थे। गौरतलब है कि शहडोल संभाग में ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण 31 मई 2024 तक आयोजित किया जाएगा।