शहडोल: पुस्तक मेला के संबंध में बैठक 03 मई को

शहडोल: पुस्तक मेला के संबंध में बैठक 03 मई को
===
शहडोल / - कलेक्टर श्री तरूण भटनागर ने समस्त विकासखण्ड स्त्रोत समन्वयक एवं जनपद शिक्षा केन्द्र को पत्र जारी किया है कि नवीन शैक्षणिक सत्र के प्रारंभ से क्रय किए जाने वाली पुस्तकें, यूनिफार्म, कॉपी, स्टेशनरी आदि उचित मूल्य पर सुलभ कराए जाने हेतु 03 मई 2024 को मानस भवन नगरपालिका शहडोल में प्रातः 11 बजे से पुस्तक मेला संबंधी बैठक आयोजित की गई है। उक्त बैठक में अपने विकासखण्ड अंतर्गत संचालित समस्त प्राथमिक, माध्यमिक, हाई स्कूल, हायर सेकेन्ड्री विद्यालयों से संस्था प्रमुखों तथा पुस्तक स्टेशनरी एवं यूनिफार्म विक्रताओं को बैठक में उपस्थित कराना सुनिश्चित करें।