*पत्रकार सुरक्षा कानून सहित 21 सूत्रीय मांगो को लेकर मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ जिला इकाई अनूपपुर ने एडीएम  को सौंपा ज्ञापन*


अनूपपुर / प्रदेश में पत्रकार सुरक्षा कानून सहित 21 सूत्रीय मांगों को लेकर मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ जिला इकाई अनूपपुर द्वारा एडीएम अमन वैष्णव ( आईएएस ) को ज्ञापन सौंपा। एक मई श्रमिक दिवस के अवसर पर मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ के प्रांतीय अध्यक्ष शलभ भदौरिया के निर्देशन में पत्रकारों के कल्याण हेतु 21 सूत्रीय विभिन्न मांगों को लेकर राज्यपाल के नाम एक मांग पत्र एडीएम श्री अमन वैष्णव को सौंपा। इस अवसर पर मध्य प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ अध्यक्ष मंडल के पूर्व उपाध्यक्ष   मनोज द्विवेदी, शहडोल संभाग के पूर्व संभागीय अध्यक्ष अजीत मिश्रा अनूपपुर जिला इकाई के जिला अध्यक्ष मुकेश  मिश्रा  जिला महासचिव चैतन्य मिश्रा, राजेश पयासी,  अमित शुक्ला, सुधाकर मिश्रा, प्रदीप मिश्रा, प्रकाश सिंह परिहार, दीपक सिंह, राजकुमार तिवारी, लखन शुक्ला के अलावा राजेश शुक्ला  के साथ कोतमा, बिजुरी, राजनगर, पसान, जैतहरी , राजेन्द्रग्राम सहित जिले के अन्य हिस्सों के पत्रकारों ने एकजुटता का परिचय दिया। श्री वैष्णव ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि मैं आपकी सभी मांगों को यथावत प्रेषित कर दूंगा । मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ के पदाधिकारियो एवं वरिष्ठ पत्रकारों ने श्रमिक दिवस की एक दूसरे को  शुभकामनाएँ प्रदान कीं।