ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण निःशुक्ल शिविर का कलेक्टर, मुख्य कार्यपालन अधिकारी व एडिशनल एसपी ने किया शुभारंभ

खेल से खिलाड़ी मानसिक व शारीरिक रूप से मजबूत होते हैं:कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन

उमरिया- ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण निशुल्क शिविर का उद्देश्य अवकाश के समय बालक बालिकाओं को खेलों की ओर अधिक से अधिक आकर्षित कर उनमें खेल के प्रति रूचि जगाना है।
    इसी उद्देश्य के साथ जिले की सक्रिय युवाओं की टोली युवा टीम उमरिया के द्वारा मां बिरासिनी क्रिकेट स्टेडियम बिरसिंहपुर पाली में खेल एवं युवा कल्याण विभाग, उमरिया पुलिस, नगर पालिका परिषद पाली के सहयोग से एक माह ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण का आयोजन किया गया।
  खेल शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित जिला कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन, मुख्य कार्यपालन अधिकारी अभय ओहरिया, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रतिपाल सिंह महोबिया, एसडीएम टीआर नाग, नगर पालिका परिषद अधिकारी भूपेंद्र सिंह, पाली थाना प्रभारी मदनलाल मरावी की उपस्थिति में खेल शिविर का उद्घाटन किया गया।
   शिविर के शुभारंभ में कलेक्टर, मुख्य कार्यपालन अधिकारी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, एसडीम, सीएमओ व थाना प्रभारी के द्वारा युवाओं के प्रेरणा स्रोत स्वामी विवेकानंद जी के चित्रपटल पर माला अर्पण व दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया गया। तत्पश्चात अतिथियों को पुष्प गुच्छ भेंट कर एवं उपस्थित खिलाड़ियों ने भी पूरी ऊर्जा व जोस के साथ अतिथियों का तालिया से स्वागत किया। मंच का कुशल संचालन बहादुर सिंह के द्वारा किया गया।
   कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन ने संबोधित करते हुए कहा कि समर कैंप में निर्धारित खेलों में समर कैंप में आप भरपूर आनंद उठाएं तथा अन्य खेलों में भी भाग लें।  खेलकूद ना सिर्फ अपने आप को दुरुस्त रखता है बल्कि जीवन में आगे बढ़ने में उपयोगी साबित होता है स्वस्थ रहने के लिए खेलकूद आवश्यक है स्वस्थ रहे बिना लंबी आयु जी नहीं सकते जो भी खेल अच्छा लगता है। उस खेल को चुने और अपना कैरियर बनाएं।ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर बच्चों के शारीरिक और बौद्धिक विकास में उपयोगी साबित होंगे। उन्होंने कहा कि इन शिविरों के माध्यम से ना केवल बच्चे खेलों में दक्ष हो सकेंगे बल्कि उन्हें अपनी प्रतिभा को निखारने का भी अवसर प्राप्त होगा।
    अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक व खेल एवं युवा कल्याण विभाग उमरिया जिला अधिकारी प्रतिपाल सिंह महोबिया ने जानकारी देते हुए कहा कि ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर एक महीने तक आयोजित किया जाएगा जिसमें विभिन्न खेलों की गतिविधियां संचालित की जायेंगी साथ ही महिलाओं के आत्मरक्षा के लिए पकराते का प्रशिक्षण दिया जाएगा। शिविर में कबड्डी, खो-खो, फुटबॉल, व्हालीबॉल, कराते, बास्केटबॉल, हॉकी, बैडमिंटन, एथलेटिक्स, क्रिकेट  आदि खेल का प्रशिक्षण दिया जाएगा। कार्यक्रम का आभार व्यक्त  हिमांशु तिवारी के द्वारा किया गया। कार्यक्रम के दौरान खेल एवं युवा कल्याण विभाग ब्लॉक कोऑर्डिनेटर रेशमा श्याम शर्मा, युवा टीम संयोजक हिमांशु तिवारी,खुशी सेन,राहुल सिंह,श्रीराम तिवारी,योगेंद्र सिंह,साहिल सिद्दीकी, सुनील प्रजापति,महक बानो, सत्यम सेन,सुभी बैगा,शंकर बैगा, निखिल राजपूत व समस्त कोच एवं खिलाड़ी गण उपस्थित रहे।