*12वीं उत्तीर्ण विद्यार्थियों के लिए आयोजित की जा रही कैरियर काउंसलिंग का संशोधित कार्यक्रम*

@रिपोर्ट - मो अनीश तिगाला 

*20मई को अनूपपुर 21 को पुष्पराजगढ़,22 को कोतमा में*

*विद्यार्थियों से लाभ उठाने की अपील*

अनूपपुर 14 मई 2024/ जिला प्रशासन द्वारा शैक्षिक सत्र 2023- 24 में 12वीं कक्षा उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को कैरियर काउंसलिंग का तीन दिवसीय कार्यक्रम जो 15, 16 एवं 17 मई को आयोजित किया गया था उस तिथि पर प्रतियोगी परीक्षा होने से तिथि को  संशोधित करते हुए अब  20, 21 एवं 22 मई को निर्धारित किया गया है कैरियर काउंसलिंग कार्यक्रम जिले के अनूपपुर, पुष्पराजगढ़, एवं कोतमा में एक दिवसीय शिविर के रूप में आयोजित किया जाएगा। 
 इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री तन्मय वशिष्ट शर्मा ने बताया है कि कलेक्टर श्री आशीष वशिष्ठ के दिशा निर्देश अनुसार जिले के 12वीं कक्षा उत्तीर्ण विद्यार्थियों को कैरियर काउंसलिंग विशेषज्ञों द्वारा कैरियर मार्गदर्शन प्रदान किया जाएगा  उक्त  कार्यक्रम में आंशिक संशोधन अनुसार 20 मई को एकलव्य आवासीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अनूपपुर में 21मई को स्व सहायता समूह भवन पुष्पराजगढ़ में 22मई को कोतमा के मॉडल स्कूल प्रांगण में प्रातः 10:00 बजे से विद्यार्थियों के लिए कैरियर काउंसलिंग आयोजित की गई है उन्होंने इस शैक्षिक सत्र में 12वीं कक्षा उत्तीर्ण विद्यार्थियों से कैरियर काउंसलिंग शिविर का लाभ उठाने की अपील की है। 
जिला पंचायत सीईओ श्री तन्मय वशिष्ट शर्मा ने बताया है कि एकेएस यूनिवर्सिटी सतना के कैरियर काउंसलिंग विशेषज्ञ उपस्थित रहकर विद्यार्थियों की काउंसलिंग करेंगे।