*जनपद कार्यालय में धूल खा रही शिकायत कॉपी कलेक्टर के आदेश की उड़ रही धज्जियां@
रिपोर्टर @ दीपक कुमार गर्ग

शहडोल जिले के जयसिंहनगर जनपद अंतर्गत ग्राम पंचायत मुदरिया टोला के कुछ ग्रामीणों  द्वारा  पंचायत में लाखों की गड़बड़ी के मामले में की गई पूर्व कलेक्टर श्री मति वंदना वैध से   शिकायत मैडम ने जांच के लिए जनपद पंचायत प्रभारी सीईओ को सौपा गया था  लेकिन कई महीनो बीत जाने के बाद भी अब तक जांच दल के अफसर गांव ही नहीं पहुंचे हैं।
इस बात की आशंका है कि जांच के नाम पर अफसरों ने खानापूर्ति की है और वे भी दोषी सचिव को बचाने में लग गए हैं। ऐसा इसलिए भी क्योंकि सचिवों ने अफसरों के शह में ही गड़बड़ी की है।

 


मुदरिया टोला के ग्रामीणों ने उप सरपंच के साथ शिकायत की थी और कई गंभीर आरोप लगाए थे जिस पर 4 माह पहले कलेक्टर ने जांच के आदेश जनपद जयसिंहानगर सीईओ दिए थे जिसके बाद सूत्रो कि माने तो दबाव के कारण जांच नहीं हुई 

जबकि इन सचिवों के खिलाफ पहले भी कई शिकायत हुई लेकिन इसके बाद भी कार्यवाही नहीं हुई। खानापूर्ति कर दी गई 


अपने करीबियों के नाम पर बना रखा है फर्म
जयसिंहनगर जनपद के ग्राम पंचायतों में कुछ पंचायत सचिव अपने परिजनों  वा करीबियों  के फर्म के नाम पर निर्माण कार्यों में बाजार भाव से अधिक रेट पर निर्माण सामग्रियों की सप्लाई करते हैं और कर्मचारियों से लेकर अफसरों तक को इसके एवज में उनका हिस्सा देते हैं।
यही वजह है कि जब ऐसे सचिवों पर आरोप लगते हैं तो जांच के लिए अफसरों की हिम्मत नहीं होती है। उक्त मामले में जांच की जिम्मेदारी एसडीओ  प्रभारी सीईओ अशोक मरावी  को दी गई थी

गांव-गांव पहुंच रहे विधायक ताकि सरकार के पक्ष में बना रहे माहौल
निर्वाचित जनप्रतिनिधियों पर ऐसे सचिवों को संरक्षण देने का आरोप राजनैतिक हलकों में सुनाई दे रहा है जिसके कारण अफसर जांच या कार्यवाही से अपना हाथ खींच लेते हैं।
लेकिन इसका नकरात्मक असर जनता के बीच में जा रहा है क्योंकि बेहतर माहौल और लोगों के बीच सरकार के पक्ष में सकारात्मक माहौल के लिए विधायक से लेकर अन्य जनप्रतिनिधि गांव गांव का दौरा कर रहे हैं और उनकी समस्या सुनते रहते हैं। ऐसे में उन्हें इन मामलों पर कार्यवाही के लिए अफसरों को निर्देशित करना चाहिए।

अभी तक जांच नही हो पाया है मैं चुनाव में व्यस्त था मैं खुद जा कर एक दो दिन में जांच करूंगा 
*अशोक मरावी एसडीओ प्रभारी सीईओ जनपद पंचायत जयसिंहनगर*