मानव मस्तिष्क भी एक तरह का संग्रहालय है .....प्रोफेसर श्रीप्रकाश मणि त्रिपाठी (कुलपति)

मानव मस्तिष्क भी एक तरह का संग्रहालय है .....प्रोफेसर श्रीप्रकाश मणि त्रिपाठी (कुलपति)
अमरकंटक | अंतर्राष्ट्रीय संग्रहालय दिवस के अवसर पर इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय, अमरकंटक, मध्य प्रदेश के संग्रहालय विज्ञान विभाग ने संग्रहालय में शिक्षा अनुसंधान और जागरूकता विषय पर राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया। संगोष्ठी का आरंभ माननीय कुलपति प्रोफेसर श्रीप्रकाश मणि त्रिपाठी जी के अध्यक्षीय भाषण से हुआ, उन्होंने अपने भाषण में कहा कि मानव मस्तिष्क भी एक तरह का संग्रहालय है। आज समाज में संग्रहालयों की आवश्यकता और महत्व तथा संग्रहालयों में अनुसंधान करने तथा शैक्षिक कार्यक्रम आयोजित करने की आवश्कता है। तत्पश्चात कार्यक्रम के संयोजक डॉ. अमित सोनी द्वारा कार्यक्रम को आगे बढ़ाया गया। डॉ. राजेश प्रसाद (निदेशक- इलाहाबाद संग्रहालय, प्रयागराज, उत्तर प्रदेश) द्वारा अपने व्याख्यान के माध्यम से संग्रहालय और संग्रहालय पेशे में अनुसंधान और शिक्षा की आवश्यकता पर प्रकाश डालते हुए संगोल प्रकरण के विषय में भी चर्चा की। आमंत्रित वक्ता के रूप में प्रो. (डॉ.) पूनम चौधरी ने जम्मू-कश्मीर के संग्रहालयों में शिक्षा और शोध के बारे में बताया। कार्यक्रम के अंत में आयोजित प्रश्नोत्तर सत्र में छात्रों ने अपनी शंकाओं और जिज्ञासाओं को दूर किया। कार्यक्रम का संचालन विभाग की शोध छात्र सुश्री ओयनि तताक द्वार किया गया। अंत में कार्यक्रम के संयोजक डॉ. अमित सोनी द्वारा धन्यवाद के शब्दों और राष्ट्रगान के साथ संगोष्ठी का समापन हुआ। कार्यक्रम को ऑनलाइन एवं ऑफलाइन माध्यम से आयोजित किया गया। जिसमें विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों के शिक्षकों के साथ-साथ बड़ी संख्या में विद्यार्थियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।