नागरिकों को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराना हमारी पहली प्राथमिकता
निशुल्क जल वितरण की हुई शुरुआत डॉ राज तिवारी

अनूपपुर। समस्त नगर परिषद क्षेत्र में पानी की बढ़ती समस्या को देखते हुए और लंबे समय से नगर परिषद बरगवां अमलाई के देवहरा का शमर्शीवाल पंप बिगड़ा पड़ा था जिसकी शिकायत वार्ड वासियों के द्वारा निरंतर नगर परिषद उपाध्यक्ष से की जा रही थी जिसको ध्यान में रखते हुए नगर परिषद उपाध्यक्ष डॉ राज तिवारी ने मुख्य नगर परिषद अधिकारी शिवानी सिंह से बात करते हुए बनवाने का प्रयास किया जिस पर इंजीनियर अंजनी प्रजापति ने परिषद के कर्मचारियों के साथ त्वरित पंप का सुधार कार्य किया जिससे नगर परिषद के वार्ड क्रमांक 10 एवं 11 में सुचारू रुप से निशुल्क जन वितरण का कार्य संचालित किया जा रहा है सुधार कार्य पूरा होने के बाद उपाध्यक्ष ने यह भी कहा कि मैं पूरे नगर परिषद का उपाध्यक्ष है अगर कहीं पर भी किसी प्रकार की कोई समस्या आ रही है और नगर परिषद क्षेत्र की जनता को सही ढंग से जल की आपूर्ति नहीं हो पा रही है तो अवश्य नगर परिषद की सीएमओ सहित स्टाफ के सहयोग से तुरंत इसका रास्ता निकाला जाएगा जिससे बढ़ती गर्मी को ध्यान में रखते हुए नगर परिषद क्षेत्र की जनता पानी के लिए परेशान ना हो नागरिकों को पेयजल आपूर्ति व्यवस्था सुचारू रूप से करने में निहित भूमिका निभा रहे उपाध्यक्ष उन्होंने कहा कि नागरिक को स्वच्छ पेयजल और निशुल्क जल उपलब्ध कराना हमारी प्राथमिकता है पेयजल वितरण में कहीं भी किसी प्रकार की अव्यवस्था ना बने नागरिकों को आवश्यकता अनुसार पेयजल उपलब्ध कराया जाएगा इसी तारतम्य में नगर परिषद के जनजाति वार्ड क्रमांक 10 एवं 11 में शुद्ध पेयजल व्यवस्था प्रारंभ हो गई है वहीं उपाध्यक्ष ने यह भी कहा कि नगर परिषद की जनता को शुद्ध पेयजल की व्यवस्था के लिए हम हर संभव प्रयास कर रहे हैं जल व्यवस्था बनाने के लिए मुख्य नगर परिषद अधिकारी एवं उपाध्यक्ष के नेतृत्व में नगर परिषद के कर्मचारी भी अपनी भूमिका ईमानदारी से निभा रहे हैं जिस पर प्रमोद सेन, पंकज तिवारी, नीरज यादव, शीतल बैगा, राकेश साहू, भोला यादव, की पंप सुधार कार्य में सराहनीय योगदान रहा और आवश्यक निशुल्क जल वितरण की मुहिम में नगर परिषद अधिकारी के साथ-साथ नगर परिषद के कर्मचारी भी अपना सहयोग प्रदान कर रहे हैं जिससे बड़ी ही सहजता के साथ नगर परिषद की जनता को जल आपूर्ति का कार्य भी हो पा रहा है। सुधार कर पूर्ण होने पर वार्ड पार्षद प्रीति साहू और सविता बैगा एवं समस्त वार्ड वासियों ने उपाध्यक्ष और नगर परिषद अधिकारी को धन्यवाद ज्ञापित किया है।