नक्शा तरमीम शुद्धिकरण व ई- केवाईसी कार्य का भ्रमण कर राजस्व अधिकारियों ने लिया जायजा

नक्शा तरमीम शुद्धिकरण व ई- केवाईसी कार्य का भ्रमण कर राजस्व अधिकारियों ने लिया जायजा
अनूपपुर। जिले के चारों अनुभाग में अनुविभागीय दंडाधिकारी तथा तहसीलदारों द्वारा अपने क्षेत्र अंतर्गत नक्शा तरमीम शुद्धिकरण कार्य तथा आंगनबाड़ी केन्द्रो का निरीक्षण किया गया। उल्लेखनीय है कि कलेक्टर आशीष वशिष्ठ के दिशा निर्देशानुसार राजस्व के लंबित प्रकरणों के निराकरण के लिए अभियान के रूप में जिले में कार्य किया जा रहा है। अनुविभागीय दंडाधिकारी अनूपपुर श्रीमती दीपशिखा भगत ने पटवारी बैठक ली। अनुविभागीय दंडाधिकारी जैतहरी श्रीमती अंजलि द्विवेदी ने एसडीएम कार्यालय के रिकॉर्ड रूम का जायजा लिया तथा आंगनबाड़ी केंद्रों का निरीक्षण किया व नक्शा तरमीम शुद्धिकरण कार्य का जायजा लिया इसी तरह अनुविभागीय दंडाधिकारी कोतमा ने आंगनबाड़ी केंद्र डोंगरिया कला तथा ग्राम डोंगरिया कला में चल रहे ई-केवाईसी कार्य का व नक्शा तरमीम शुद्धिकरण कार्य का निरीक्षण किया अनुविभागीय दंडाधिकारी पुष्पराजगढ़ सुधाकर सिंह बघेल ने भी अपने क्षेत्र अंतर्गत नक्शा तरमीम तथा ई-केवाईसी कार्य का जायजा लिया गया।